मंगलवार, सितम्बर 30, 2025
होममनोरंजनHrithik Roshan: बदल गया लीड एक्टर! रणवीर सिंह की डॉन 3 को...

Hrithik Roshan: बदल गया लीड एक्टर! रणवीर सिंह की डॉन 3 को लेकर इस दावे ने उड़ाई फैंस की नींद

Date:

Related stories

Hrithik Roshan: रणवीर सिंह बहुत जल्द आदित्य धर की धुरंधर में नजर आने वाले हैं जो 5 दिसंबर को रिलीज होगी लेकिन इस सब के बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल एक्टर की पाइपलाइन में फरहान अख्तर की डॉन 3 है जो निश्चित तौर पर फैंस और रणवीर सिंह के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बन सकती है। वहीं अब केआरके यानी कमाल राशिद खान ने सोशल मीडिया पोस्ट पर एक दावा किया जो अब आग की तरह वायरल हो रही है। इस दावे में कितनी सच्चाई है इसकी ना तो हम पुष्टि करते हैं ना ही मेकर्स की तरफ से कोई भी घोषणा की गई। फैंस को इस पर यकीन नहीं हो पा रहा है।

Hrithik Roshan को लेकर केआरके का क्या है दावा

दरअसल केआरके ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म x पर पोस्ट में लिखा, “डॉन 3 में ऋतिक रोशन ने रणवीर सिंह की जगह ले ली है क्योंकि फरहान अख्तर को धुरंधर टीजर देखने के बाद पता चल गया है कि यह एक डिजास्टर बनने वाली है।” हालांकि इस पर मेकर्स की तरफ से कोई भी प्रतिक्रिया अभी सामने नहीं आई है। यूजर्स इस पर रिएक्ट करने में पीछे नहीं हैं।

ऋतिक रोशन की कास्टिंग और रणवीर सिंह को लेकर क्यों भिड़े यूजर्स

केआरके के इस पोस्ट को देखने के बाद यूजर्स का कहना है कि ऋतिक रोशन का नाम लेकर डॉन 3 के बारे में झूठी अफवाहें फैलाई जा रही है। कुछ लोगों का कहना है कि यह सच है कि डॉन के लिए ऋतिक रोशन फरहान अख्तर के पहले चॉइस थे लेकिन डॉन 3 में रणवीर सिंह ही नजर आने वाले हैं और यह ब्लॉकबस्टर होगी। फैंस और हेटर्स के बीच इस पोस्ट को देखने के बाद जबरदस्त प्रतिक्रिया सामने आ रही है।

डॉन 3 को लेकर अफवाहों का दौर है लगातार जारी

गौरतलब है कि रणवीर सिंह की डॉन 3 की जब से अनाउंसमेंट हुई यह लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। पहले फरहान अख्तर की फिल्म से कियारा आडवाणी की जगह कृति सेनन को कास्ट करने की अफवाहें आई। उसके बाद करणवीर मेहरा का विलेन के तौर पर दिखने की अटकलें लगाई गई। अब लीड एक्टर के रिप्लेसमेंट की जब खबर आई तो लोगों को यकीन करना मुश्किल हो पा रहा है लेकिन सच्चाई क्या है यह आने वाले समय में ही पता चलेगा।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories