सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनHrithik Roshan: करियर के सबसे खतरनाक मिशन पर निकले War 2 एक्टर...

Hrithik Roshan: करियर के सबसे खतरनाक मिशन पर निकले War 2 एक्टर ने Rajinikanth को लेकर क्या कहा, सिनेमाघरों में घमासान से पहले क्यों गए 40 साल पीछे

Date:

Related stories

Hrithik Roshan: 14 अगस्त को दो बड़े सुपरस्टार की फिल्म की तकरार होने वाली है। जी हां, जहां रजनीकांत जो पिछले 50 साल से इंडस्ट्री में अपनी पकड़ मजबूत बनाकर रखे हुए हैं दूसरी तरफ ऋतिक रोशन जिन्हें ग्रीक गॉड कहा जाता है। उनकी वॉर 2 को लेकर क्रेज किस कदर है यह बताने की जरूरत नहीं है। अब ऐसे में तकरार देखने के लिए फैंस इंतजार में है लेकिन इस सब के बीच Hrithik Roshan ने Rajinikanth के लिए एक स्पेशल पोस्ट लिखा है जो अब सुर्खियों में है। सिनेमाघर में जबरदस्त टक्कर से पहले एक्टर ने रजनीकांत को अपना पहला गुरु बताया है।

ऋतिक रोशन ने Rajinikanth को बताया आदर्श और प्रेरणा

दरअसल रजनीकांत को लेकर एक स्पेशल पोस्ट लिखते हुए Hrithik Roshan कहते हैं कि “एक अभिनेता के रूप में मैंने अपने पहले कदम आपके साथ रखें। आप मेरे पहले शिक्षकों में से एक हैं Rajinikanth सर और आज भी एक प्रेरणा और एक आदर्श बने हुए हैं। परदे पर जादू के 50 साल पूरे करने पर बधाई।” रजनीकांत के सिनेमा के 50 साल पूरे होने पर ऋतिक रोशन ने स्पेशल पोस्ट लिखा और यह निश्चित तौर पर लोगों का दिल जीत रहा है क्योंकि रजनीकांत की ही फिल्म कुली से उनकी तकरार होने वाली है।

आखिर कब साथ दिखे थे रजनीकांत और Hrithik Roshan

Rajinikanth का सिनेमा में 50 साल पूरे होने का जिक्र ऋतिक रोशन ने किया जहां 1975 में उन्होंने सिनेमा में डेब्यू किया था। वहीं रजनीकांत के साथ 1986 में रिलीज होने वाली फिल्म भगवान दादा में चाइल्ड एक्टर के तौर पर Hrithik Roshan नजर आए थे। ऐसे में वॉर 2 एक्टर का उन्हें शिक्षक कहना वाकई काफी खास है। वहीं यूजर्स फिलहाल 1986 की फिल्म भगवान दादा का जिक्र करने लगे जब ऋतिक रोशन महज 12 साल के थे।

Rajinikanth को लेकर किए गए पोस्ट की वजह से Hrithik Roshan सुर्खियों में आ गए हैं और यूजर्स उनकी तारीफ करते दिख रहे हैं। ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि गुरु और शिष्य की तकरार में कौन किसे मात देता है। जहां रितिक रोशन इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर चुके हैं और वॉर 2 से उन्हें काफी उम्मीदें हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories