Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनI Want To Talk Review: मास्टरक्लास परफॉर्मेंस! क्या पिता-बेटी की इमोशनल कहानी...

I Want To Talk Review: मास्टरक्लास परफॉर्मेंस! क्या पिता-बेटी की इमोशनल कहानी से Abhishek Bachchan की होगी वापसी? देखें दर्शकों की राय

Date:

Related stories

ऑन स्क्रीन बेटी की वजह से Abhishek Bachchan आए Nora Fatehi के करीब! आपको कैसा लगा Be Happy Trailer

Abhishek Bachchan: अभिषेक बच्चन बहुत जल्द ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम...

I Want To Talk Review: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) फिलहाल मुश्किल वक्त से गुजर रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर उनकी निजी जिंदगी यानि ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) के साथ शादी को लेकर लोग खूब बातें बना रहे हैं। हालांकि इस सब के बीच अभिषेक की फिल्म आई वांट टू टॉक (I Want To Talk) रिलीज हुई। सुजीत सरकार के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर काफी क्रेज देखा जा रहा था और बाप बेटी के रिश्ते पर बनी इस कहानी के लिए लोग एक्साइटेड थे। ऐसे में जब फिल्म रिलीज हुई तो सोशल मीडिया पर लोग जमकर रिएक्ट करने लगे लेकिन यह इमोशनल कहानी क्या लोगों को पसंद आई है? अगर आप भी फिल्म देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे पहले देखे दर्शक क्या कह रहे हैं।

Abhishek Bachchan की I Want To Talk की कहानी है इमोशनल

जहां तक इस फिल्म की बात करें तो इसमें अभिषेक बच्चन का अंदाज काफी बदला हुआ नजर आ रहा है। फिल्म में खुद को फिट करने के लिए उन्होंने अपने लुक के साथ भी एक्सपेरिमेंट किया। जहां तक फिल्म की कहानी की बात करें तो यह एक सिंगल फादर के इर्द-गिर्द घूमती है जो अपनी बेटी की परवरिश अजीबोगरीब हालात में करता है क्योंकि वह एक बीमारी से पीड़ित है। मॉडर्न ख्याल रखने वाली बेटी का साथ देने के लिए यह पिता किसी भी हद तक गुजर जाता है। अब ऐसे में कहानी में क्या होने वाला है ट्विस्ट और अपनी जिंदगी की परवाह किए बिना यह शख्स बेटी के लिए किस हद को करने वाला है पार यह देखने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

I Want To Talk Review देखने के बाद Abhishek Bachchan की फिल्म को देखने के लिए करें प्लान

इस फिल्म को लेकर एक यूजर ने लिखा, “उनकी अदाकारी और टैलेंट का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है हिंदी सिनेमा के सबसे कम आंकें जाने वाला सर्वश्रेष्ठ अभिनेता अभिषेक बच्चन ने अपनी नवीनतम फिल्म में एक और मास्टर क्लास परफॉर्मेंस दिया।” एक यूजर ने कहा पिता और बेटी की अनकही भावनाएं बेस्ट है। कुछ यूजर्स फिल्म को लेकर अपनी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

अलग स्क्रिप्ट चुनते हैं I Want To Talk Actor Abhishek Bachchan

अगर अभिषेक बच्चन की बात करें तो वह अपनी फिल्म में निश्चित तौर पर हर बार कमाल दिखाते हैं और अलग फिल्मों को बनाने के लिए वह जाने जाते हैं। ऐसे में I Want To Talk फिल्म को लेकर भी अलग लेवल का क्रेज देखा जा रहा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories