Ismail Darbar: खामोशी, हम दिल दे चुके सनम जैसी फिल्मों में संजय लीला भंसाली के साथ नजर आने वाले सलमान खान ने डायरेक्टर कई बार मदद की। बावजूद इसके जब देवदास का समय आया तो फिर उसने शाहरुख खान को कास्ट कर लिया यह जानते हुए कि दोनों कंपीटीटर हैं। यह हम नहीं बल्कि इस्माइल दरबार का कहना है। विक्की लालवानी के साथ इंटरव्यू में वह संजय लीला भंसाली के साथ नाराजगी जाहिर करते हुए दिखे। उनसे सभी रिश्ते खत्म कर देते हुए कहा कि अगर वह अब 100 करोड़ भी देगा तब भी मैं यही कहूंगा पहली फुर्सत में निकल जाओ यहां से।
कैसा था सलमान खान और संजय लीला भंसाली का रिश्ता
Credit- Vickey Lalwani
विक्की ललवानी के साथ इंटरव्यू में म्यूजिक कंपोजर इस्माइल दरबार से पूछा जाता है कि जब सलमान शूट कर रहे थे हम दिल दे चुके सनम तब वह सेट पर लेट आते थे। इस पर कंपोजर कहते हैं कि मुझे रिकॉर्डिंग के बारे में पता है। सलमान शूटिंग पर कब आता था। इसके बारे में कोई अंदाजा नहीं है लेकिन यह सच है कि सलमान खान बहुत बड़ा स्टार है जो हमेशा भंसाली के साथ खड़ा रहा हेल्प किया है। खामोशी फिल्म फ्लॉप होने के बावजूद थे वह संजय के साथ खड़ा था लेकिन जब देवदास बनी तो शाहरुख खान को ले लिया। इस पर जब इस्माइल दरबार से पूछा गया कि क्या सलमान को वह लेने वाले थे तो उन्होंने कहा मुझे इसके बारे में कुछ भी मालूम नहीं।
क्यों संजय लीला भंसाली को इस्माइल दरबार ने कहा गॉडफादर
इस्माइल दरबार ने कहा कि “हम दिल दे चुके सनम संजय लीला भंसाली ने ही की थी नहीं तो किसी की औकात नहीं थी इंडस्ट्री में मुझे चांस दे। वहां उसे सेल्यूट है वह मेरा गॉडफादर है। मेरे दिमाग में वह बात थी उसने मेरे पर एहसान किया तो मैं मुश्किल समय में देवदास में उसका साथ दिया। मेरे जेब में इंडस्ट्री थी एहसान का बदला मैंने एहसान से चुकाया। मुझे जरूरत थी तो उसने हम दिल दे चुके सनम दिया जब उसकी जरूरत थी तो मैं इंडस्ट्री को छोड़ दिया।” हम दिल दे चुके सनम के दौरान सिंगर को लेकर हुई बहस और देवदास में दूसरे म्यूजिक कम्पोजर को पहले जगह देने की वजह से उनकी नाराजगी बढ़ती गयी।
क्या ऐश्वर्या राय की वजह से शाहरुख खान ने देवदास में सलमान खान को किया रिप्लेस
जब इस्माइल दरबार से यह पूछा जाता है कि आप कह रहे हैं कि सलमान उनके साथ खड़ा रहा तो भी शाहरुख को साइन किया। इस पर म्यूजिक कंपोजर कहते हैं कि यह नॉर्मल सी बात है अगर आप मुझे हेल्प करोगे एक बार नहीं दो बार करोगे और तीसरी बार आप किसी ऐसे स्टार को लेकर आओगे जो आपका कंपीटीटर है। आपने अंदाजा लगा लिया कि यह शाहरुख बेहतर कर सकता था हो सकता सलमान उससे बहुत अच्छा करके निकल जाता। एक बार सलमान से पूछ लेते जब उनसे यह पूछा गया कि उसमें ऐश्वर्या राय थी तो सलमान को कैसे लेता क्योंकि उनका ब्रेकअप हो चुका था।
क्यों सलमान और ऐश्वर्या के अलग होने पर इस्माइल दरबार हुए थे दुखी
इस पर इस्माइल दरबार हंसने लगते हैं कहते हैं कि मीडिया में यह खबरें आती रहती थी। हमें बुरा भी लगता था कि यार दोनों इतने अच्छे दोस्त है। इतना प्यार है फिर भी क्यों लड़ रहे हैं। हमको बुरा लगता था लड़ते-लड़ते अलग ही हो गए तो हमको आज भी बहुत बुरा लगता है। इतना ही नहीं संजय लीला भंसाली के साथ म्यूजिक पर नाराजगी को लेकर उन्होंने कहा आज अगर संजय आता है और मुझे फिल्म में म्यूजिक करने को 100 करोड़ ऑफर करता है फिर भी मैं उससे कहूंगा पहली फुर्सत चले जाओ यहां से। यह बेबाक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर चर्चा में है।