Janhvi Kapoor: जाह्नवी कपूर बहुत जल्द परम सुंदरी में सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आने वाली है और शो को प्रमोट करने में दोनों स्टार्स लगातार चर्चा में बने हुए हैं। वहीं इस सबके बीच ET Digital के साथ बातचीत के दौरान Janhvi Kapoor ने फिल्म की खासियत और आखिर क्यों उन्होंने रोमांटिक ड्रामे के लिए हामी भरी है इस बारे में बात करती हुई नजर आई। महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना करने के के बीच जाह्नवी कपूर ने इस फिल्म को लेकर काफी बातें करती हुई दिखी और इस दौरान Sidharth Malhotra को हमारे जनरेशन का रोमांटिक हीरो कहा।
Param Sundari को Janhvi Kapoor ने ऑडिएंस बनकर किया पसंद
जाह्नवी कपूर से जब पूछा जाता है कि आखिर परम सुंदरी को करने के लिए किस चीज ने आपको प्रेरित किया क्योंकि आप इस फिल्म के कैरेक्टर में काफी खोई हुई नजर आ रही है। इस पर Janhvi Kapoor कहती है कि बहुत सारी चीज ऐसी है लेकिन मुझे याद है कि जब मैं ऑफिस गई थी जहां हर कोई पार्ट बनना चाहता है क्योंकि यह निश्चित तौर पर खास है और लाइनअप होता है। उन्होंने जब मुझे कहानी सुनाई और वन लाइनर सुनाया तो मैं अपने जीवन में एक ऐसे बिंदु पर थी जहां मैं एक्ट्रेस से ज्यादा मुझे लगता है कि ऑडियंस के तौर पर मैंने फिल्म को देखा जहां लोग रोमांटिक कॉमेडी के लिए बेताब हैं।
रोमांस को लेकर जाह्नवी कपूर ने किया खुलासा
Janhvi Kapoor आगे कहती है कि एक रोमांटिक मूवी जहां आपके चेहरे पर हर समय मुस्कान होती है। मैं बचपन से ही काफी रोमांटिक थी और मैं जानती हूं कि उन लड़कियों से जो अपनी क्लास में बैठी होती है और अपने दिमागी सपने में खोई रहती है कि लड़का आपको लुभाने की कोशिश कर रहा है। विदेशी जगह हो आपने साड़ी पहनी हुई है और यह एक कहानी है यह सब कुछ था और उसने मुझे अपनी जड़ों की से जुड़ने का मौका दिया। मैं मलयाली नहीं हूं मेरी मां भी नहीं थी लेकिन मेरा किरदार वास्तव में आधा तमिल आधी मलियाली है और मुझे हमेशा से ही इस संस्कृति में बहुत रुचि थी।
Sidharth Malhotra के लिए क्या बोली परम सुंदरी एक्ट्रेस
इसके अलावा जाह्नवी कपूर इस दौरान रहती है कि मुझे बहुत खुशी है कि मैं हमारी पीढ़ी के सम्मानित रोमांटिक एक्टर के साथ काम कर पाई। उन्होंने न सिर्फ स्टूडेंट ऑफ द ईयर किया मुझे लगता है कि वह सबसे बड़ी प्रेम कहानी शेरशाह के भी हिस्सा रहे हैं। Janhvi Kapoor ने इस दौरान सिद्धार्थ मल्होत्रा को रोमांटिक हीरो ऑफ जनरेशन कहा जो लोगों को एक्साइटेड करने के लिए काफी है।
29 अगस्त को रिलीज होने वाली Param Sundari में जाह्नवी कपूर और Sidharth Malhotra एक साथ नजर आने वाले हैं जहां बीते दिन दोनों स्टार्स ने महाकालेश्वर मंदिर में पूजा अर्चना की।