Monday, February 17, 2025
HomeमनोरंजनKannappa: 'वह उग्र तूफान है…' रुद्र बने Prabhas का यह अवतार क्या...

Kannappa: ‘वह उग्र तूफान है…’ रुद्र बने Prabhas का यह अवतार क्या आपने देखा, गले में रुद्राक्ष और लंबे बाल में देख लोग बोले- ‘Rebel गॉड’

Date:

Related stories

Kannappa: रुद्र के अवतार में धमाकेदार लुक से लोगों के दिल को जितने आ गए रिबेल स्टार और उनका लुक जिसने भी देखा उन्हें अपनी आंखों पर यकीन नहीं हुआ। जी हां, हम बात कर रहे हैं Prabhas की कन्नप्पा की जिसका फर्स्ट लुक जारी किया गया है। इसमें वह रुद्र के अवतार में नजर आ रहे हैं। इस लुक को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। ऐसे में जब उनकी झलक सामने आई तो लोग क्लीन बोल्ड हो गए। सोशल मीडिया पर Kannappa से प्रभास चर्चा में आ गए हैं और हर कोई उनके इस अंदाज के दीवाने हो गए।

Kannappa से Prabhas ने लुक शेयर कर कहीं ये बात

इस लुक को शेयर करते हुए प्रभास ने सोशल मीडिया कैप्शन में लिखा, “ओम दिव्य संरक्षक रूद्र ओम रुद्र के रूप में अपने लुक का अनावरण कन्नप्पा में रक्षक के रूप में शक्ति और ज्ञान का अवतार। भक्ति, त्याग और प्रेम की एक कालातीत यात्रा 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में आने वाली इस महाकाव्य साहसिक यात्रा में हमारे साथ जुड़े। हर हर महादेव ओम।” इसके साथ ही पोस्ट में लिखा, “वह उग्र तूफान है, भूत और भविष्य का मार्गदर्शक है, वह भगवान शिव की आज्ञा से शासित है।”

Kannappa से Prabhas का लुक देख हो जाएगी बोलती बंद

जहां तक कन्नप्पा के प्रभास लुक की बात करें तो यह वाकई काफी हैरान कर देने वाला है। जहां वह भगवा कपड़े और अजीबोगरीब अंदाज में नजर आ रहे हैं। गले में रुद्राक्ष की माला, माथे पर तिलक, लंबे बाल और गले में रुद्राक्ष की माला के साथ हाथ में हथियार लिए रक्षक वाले इस अंदाज में Prabhas को देख निश्चित तौर पर फैंस दीवाने हो गए हैं। इसे देखने के बाद एक यूजर ने लिखा, “रिबेल गॉड।”

क्या है Prabhas की Kannappa में स्पेशल

प्रभास की फिल्म कन्नप्पा 25 अप्रैल 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है जो तेलुगू, मलयालम, तमिल, कन्नड़ और हिंदी में दस्तक देने वाली है। यह फिल्म निश्चित तौर पर फैंस के लिए काफी स्पेशल है क्योंकि इसी से अक्षय कुमार भी तमिल डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में विष्णु मांचू, मोहनलाल, अक्षय कुमार और काजल अग्रवाल प्रमुख भूमिका में नजर आने वाली है। Kannappa के निदेशक मुकेश कुमार सिंह है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories