Kantara Chapter 1 First Review: कुछ फिल्मों का नाम ही अपने आप में बहुत होता है और ऐसी ही फिल्म है ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 जो सिनेमाघरों में 2 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। स्पेशल स्क्रीनिंग में इस फिल्म को देखने वाले लोगों की तरफ से सोशल मीडिया पर तमाम प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है। हालांकि एस स्क्रीनिंग में शामिल हुए कुछ लोगों के रिएक्शन भी चर्चा में है। इसे देखने के बाद कांतारा चैप्टर 1 फर्स्ट रिव्यू सामने आ गया है। ऐसे में ट्रेलर के बाद आइए जानते हैं तो ऋषभ शेट्टी की फिल्म को लेकर क्या कहा जा रहा है और इसमें एक्टिंग से लेकर संगीत बैकग्राउंड और सिनेमैटोग्राफी कैसी है।
जानिए क्यों पसंद की जा रही ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1
कांतारा चैप्टर 1 फर्स्ट रिव्यू में तेलुगु फिल्म फॉकस में कहा कि यह बहुत ही शानदार फिल्म थी। कांतारा में उठे हुए जितने भी सवाल दर्शकों के मन में थे उसका जवाब आपको कांतारा चैप्टर 1 मिल जाएगा। सभी सवाल और कंफ्यूजन को दूर करने के लिए अगर आपने कांतारा देखा है तो कांतारा चैप्टर 1 देख सकते हैं। संगीत से लेकर बैकग्राउंड और सिनेमैटोग्राफी लाजवाब है। इसके साथ ही रुकमणी वसंत के साथ ऋषभ शेट्टी की जोड़ी स्क्रीन पर जादू से कम नहीं है जहां एक्ट्रेस का ग्लैमर और एक्टर का शानदार परफॉर्मेंस इसे जीवंत बनाता है। यह निश्चित तौर पर लोगों के लिए सरप्राइज से कम नहीं है।
Kantara Chapter 1 First Review में जानें क्या है शॉकिंग
वहीं कंट्रोवर्शियल फिल्म क्रिटिक उमर संधू ने x प्लेटफॉर्म पर लिखा, “हर चमकती चीज़ सोना नहीं होती! अतिरंजित और अजीब किस्म की फिल्म।” निश्चित तौर पर कांतारा चैप्टर 1 फर्स्ट रिव्यू की बात करें तो इसकी मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है लेकिन 2 अक्टूबर को फिल्म रिलीज होने के बाद यह किस कदर कमाल दिखाती है देखना खास होने वाला है। कांतारा को लोगों ने काफी पसंद किया था और अब ऐसे में ऋषभ शेट्टी की फिल्म पर लंबे समय से लोगों की नजरे बनी हुई है।
ऋषभ शेट्टी की कांतारा प्रीक्वल की क्या होगी कहानी
कांतारा चैप्टर 1 फर्स्ट रिव्यू से हटके अगर इसकी कहानी की बात करें तो कांतारा से पहले की कहानी को दिखाया गया है जो कहीं ना कहीं लोगों के हर कंफ्यूजन को दूर करती है। वहीं फिल्म के ट्रेलर को लोगों से खूब प्यार मिला था और इसे काफी पसंद किया गया
क्या है ऋषभ शेट्टी की कांतारा चैप्टर 1 एडवांस बुकिंग का हाल
कांतारा चैप्टर 1 एडवांस बुकिंग की बात करें तो फिल्म ने भारत में 11.8 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है। वहीं ब्लॉक सीट पर 19 करोड़ से ज्यादा के आंकड़े बताए जा रहे हैं। निश्चित तौर पर फिल्म कई रिकॉर्ड्स को तोड़ने वाली है लेकिन फिर ऋषभ शेट्टी का कमाल देखने के लिए उनके फैंस इंतजार में हैं।