सोमवार, नवम्बर 17, 2025
होममनोरंजनKartik Aaryan से हिमेश रेशमिया ने पूछा 'नाक से गाऊं या…', जवाब...

Kartik Aaryan से हिमेश रेशमिया ने पूछा ‘नाक से गाऊं या…’, जवाब में देखें पब्लिक सहित अनन्या पांडे की प्रतिक्रिया

Date:

Related stories

Kartik Aaryan: कार्तिक आर्यन और अनन्या पांडे की फिल्म ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी‘ क्रिसमस के मौके पर रिलीज होने वाली है लेकिन इस सब के बीच मुंबई में हिमेश रेशमिया के कॉन्सर्ट से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसके बाद एक अनएक्सपेक्टेड कोलैब की फैंस उम्मीद लगा बैठे हैं। ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ के टाइटल ट्रैक को कोई और नहीं बल्कि हिमेश रेशमिया गाते हुए दिखाई दिए और ऐसे में हंगामा मच गया। हालांकि इस दौरान सिंगर ने कार्तिक आर्यन से यह पूछा कि नाक से गाऊं या नॉर्मल जिस पर न सिर्फ पब्लिक ने ही प्रतिक्रिया नहीं दी बल्कि अनन्या पांडे भी चुप नहीं रही।

Kartik Aaryan के सामने हिमेश रेशमिया ने की पब्लिक की डिमांड पूरी

दरअसल कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लीजेंडरी लिखा। इस वीडियो में हिमेश रेशमिया कहते हैं कि “मैं आपसे पूछता हूं कि रेगुलर गाऊं या नाक से गाऊं।” इस पर कार्तिक आर्यन भले ही कुछ ना बोलते हैं लेकिन वहां मौजूद पब्लिक चिल्लाने लगती है ‘नाक से’ और इसके बाद तू मेरी मैं तेरा गाने को गाते हुए सिंगर नजर आते हैं। पब्लिक की प्रतिक्रिया देख कार्तिक आर्यन खुश हो जाते हैं तो वहीं इस पर जवाब देने में अनन्या पांडे भी पीछे नहीं रहती हैं।

तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी सॉन्ग को सुन कार्तिक आर्यन संग अनन्या पांडे हुई क्रेजी

दरअसल ‘तू मेरी मैं तेरा मैं तेरा तू मेरी’ में हिमेश रेशमिया और कार्तिक आर्यन का कोलैबोरेशन को देखकर यूजर्स काफी एक्साइटेड है। इसे लेकर अनन्या पांडे ने लिखा, “रुको यह मेरा नया फेवरेट गाना है। हिमेश रेशमिया कार्तिक आर्यन।” इसका जवाब देते हुए एक्टर कहते हैं, “मेरा भी।” निश्चित तौर पर हिमेश और कार्तिक को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी सपने से कम नहीं है।

कार्तिक आर्यन के साथ अनन्या पांडे की जोड़ी क्रिसमस के मौके पर धमाका करने के लिए आ रही है और ऐसे में इस रोमांटिक लव स्टोरी को लेकर लोगों में एक अलग ही उत्साह देखा जा रहा है। इस पर बेताबी बढ़ाते हुए हिमेश रेशमिया नजर आए हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories