सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनKaun Banega Crorepati Season 17: इंडिया ICE हॉकी टीम की महिलाओं ने...

Kaun Banega Crorepati Season 17: इंडिया ICE हॉकी टीम की महिलाओं ने बयां किया मुश्किल वक्त का दर्द, सुनकर शॉक्ड हुए Amitabh Bachchan बोले ‘चैंपियन’

Date:

Related stories

Kaun Banega Crorepati Season 17: कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में स्पोर्ट्स डे पर इंडिया ICE हॉकी टीम की महिला खिलाड़ियों को देखा जाएगा जहां अमिताभ बच्चन के साथ वह अपने मुश्किल दिनों की कहानी बताती हुई दिखाई देंगी। प्रोमो वीडियो जारी किया गया है जो किसी को भी भावुक कर देने के लिए काफी है। Kaun Banega Crorepati Season 17 में खिलाड़ियों द्वारा बड़ा खुलासा किया जाता है और कहा जाता है कि जब इसकी शुरुआत की थी तो उन्हें किन मुश्किलों का सामना करना पड़ा था। इस दौरान महिलाएं बताती है कि दो साइज के जूते में टूर्नामेंट खेलने के अलावा लड़कों से चीज उधार लेकर वे यहां तक पहुंची। उनकी कहानी सुनाने के बाद Amitabh Bachchan उन्हें चैंपियन कहते हैं।

अमिताभ बच्चन के सामने कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में महिला खिलाड़ियों ने मुश्किलों का किया खुलासा

Kaun Banega Crorepati Season 17 में महिला खिलाड़ी यह बताती हुई नजर आती है कि कहा गया कि यह लड़कों का गेम है लड़कियों का नहीं है। तुम लोग ऐसे ही वक्त बर्बाद कर रहे हो। हमने कहा देश के लिए मेडल जीतेंगे। इस पर Amitabh Bachchan कहते हैं, “महिला जो है अगर वह संकल्प कर ले कि कुछ करना है तो वह करके दिखाती है।” IIHF एशिया कप में ब्रॉन्ज मेडल जीत कर देश का नाम रोशन करने वाली महिला आईसीसी हॉकी टीम इंडिया केबीसी के मंच पर पहुंचती है जहां वह कहती है कि जब हमने ब्रॉन्ज जीता था तो ऐसा हुआ कि हमने जो सपना था उसका एक दरवाजा हमने खोला है।

अमिताभ बच्चन ने Kaun Banega Crorepati Season 17 मेहमानों को कहा चैंपियन

कौन बनेगा करोड़पति सीजन 17 में वे बताती है कि पूरे हिंदुस्तान में जिसको ज्यादा लोग जानते नहीं है फंडिंग की बहुत समस्या, इक्विपमेंट का बहुत सारी समस्या, लड़कों का इक्विपमेंट उधार लेकर पहनते थे। जब फर्स्ट टाइम टीम इंडिया के लिए गई थी तो उस समय दो अलग-अलग शूज साइज में खेली। वे बताती हैं कि बर्फ पर ट्रैक की वजह से कभी-कभी खून का स्मेल आता है हमारे मुंह से। Amitabh Bachchan इस दौरान कहते हैं कि लद्दाख जैसी सुंदर जगह में बर्फ पर ट्रैक जैसा अनोखा खेल इसकी अपनी एक चुनौतियां होती है। खिलाडी़ इस दौरान कहती है कि हम दिमाग में सिर्फ एक ही बात लेकर चलते हैं कि चाहे जो मर्जी हो जाए देश के लिए खेलना है। अमिताभ बच्चन कहते हैं आप इधर चैंपियन बनकर आए हैं जो हम सभी के लिए गर्व की बात है।

स्पोर्ट्स डे के मौके पर इंडिया ICE हॉकी टीम के खिलाड़ियों के साथ महफिल जमने वाली है जो निश्चित तौर पर फैंस के लिए एक्साइटिंग है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories