Kesari 2 vs Jaat vs Ground Zero Box Office Collection: Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 हो या फिर Sunny Deol की जाट उन्हें टक्कर देने के लिए इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ इस शुक्रवार रिलीज हुई। क्या यह अपनी धाकड़ पहुंच बरकरार रखने में कामयाब हो पाई है।तीनों ही फिल्मों की कमाई में तुलना देखने के बाद सब कुछ साफ हो जाएगा। यह भी आपको पता चल जाएगा कि आखिर यह जंग में किसकी बादशाहत चल रही है। खिलाड़ी कुमार की जीवंत एक्टिंग या फिर सनी देओल के एक्शन सामने क्या दर्शकों को इमरान का सीरियस कैरेक्टर पसंद आया है। आइए जानते हैं इस सबसे पर्दा उठाने के लिए शनिवार को केसरी 2 vs जाट vs ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन क्या है।
Kesari 2 vs Jaat vs Ground Zero Box Office Collection में किसका दबदबा है कायम
अक्षय कुमार की केसरी चैप्टर 2 और Emraan Hashmi की ग्राउंड जीरो के सामने बात करें अगर सनी देओल की जाट की तो फिलहाल ढाई किलो हाथ का असर फैंस पर देखा जा रहा है। 9 करोड़ की ओपनिंग करने वाली फिल्म ने शनिवार यानी 17वें दिन पर 1.25 करोड़ रुपए की कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट्स के मुताबिक Sunny Deol का असर फिलहाल लोगों पर चल रहा है।
सनी देओल की जाट और Akshay Kumar की Kesari Chapter 2 के सामने देखें इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो का हाल देखें
वहीं Kesari 2 vs Jaat vs Ground Zero Box Office Collection की बात करें Emraan Hashmi की आतंकवाद पर प्रहार करने वाली फिल्म ग्राउंड जीरो की तो इसका असर दूसरे दिन भी ठीक-ठाक देखने को मिला है। 1.9 करोड़ के रुपए की कमाई के साथ शनिवार को थोड़ी बढ़त देखने को मिली हैं। शनिवार को सनी देओल पर यह भारी पड़ी लेकिन जाट को रिलीज हुए 17 दिन हो चुकी है।
Kesari 2 से अक्षय कुमार ने निकाली Sunny Deol की जाट और इमरान हाशमी की ग्राउंड जीरो की हवा
वहीं केसरी 2 vs जाट vs ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में Akshay Kumar की केसरी चैप्टर 2 शनिवार को अपनी धाकड़ कमाई से एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाकेदार वापसी कर चुकी है। फिल्म 7 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लोगों को हैरान करने में कामयाब रही है। Sacnilk की इस रिपोर्ट में थोड़ी बहुत फेरबदल होने की संभावना है लेकिन अभी अक्षय कुमार का जलवा बरकरार है। वह आसानी से सनी देओल की जाट हो या फिर Emraan Hashmi की ग्राउंड जीरो दोनों को ही टक्कर दे रहे हैं।
केसरी 2 vs जाट vs ग्राउंड जीरो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में से कौन किस के आगे भारी पड़ रहा है। इस पर निश्चित तौर पर Akshay Kumar, सनी देओल और इमरान हाशमी की सक्सेस निर्भर करती है। हालांकि फैंस का प्यार तीनों फिल्मों पर नजर आ रहा है।