Khesari Lal Yadav: जब बात करें भोजपुरी के सुपरस्टार की तो निश्चित तौर पर इस लिस्ट में खेसारी लाल यादव टॉप पर हैं। वह अपने फैंस के दिलों की धड़कनें बढ़ाना बखूबी जानते हैं। इस सब के बीच न्यू ईयर से पहले उनके फैंस को एक जबरदस्त तोहफा मिलने वाला है क्योंकि आप उनके लाइफ कंसर्ट को एंजॉय कर सकते हैं। इस खबर ने सनसनी मचा दी है तो ऐसे में अगर आप एक धमाकेदार 2024 का अंत देखना चाहते हैं तो Khesari Lal Yadav के फैंस के लिए इससे अच्छी खबर नहीं हो सकती। आइए जानते हैं आखिर कब और कहां लाइव कंसर्ट को एंजॉय कर सकते हैं आप।
Khesari Lal Yadav के फैंस न्यू ईयर का स्वागत कर सकते हैं धमाकेदार
इस लाइव कंसर्ट के लिए आप इस टिकट की बुकिंग book my show और Paytm Insider एप के जरिए कर सकते हैं। Kallone Events इस कंसर्ट को आयोजित कर रहे हैं जिसके साथ लिखा गया है, “बिगेस्ट इवेंट ऑफ़ द ईयर Purabi Ghosh (JNFF Patron)।” जहां तक बात करें इस पोस्ट की तो इसमें बताया गया है कि 31 दिसंबर की रात को काजू बागान Dobo आप इस लाइव कंसर्ट को इंजॉय कर सकते हैं। 2025 का काउंटडाउन खेसारी लाल यादव के जादू से होने वाला है जिसमें म्यूजिक मस्ती का जमावड़ा देखने को मिलेगा।
Khesari Lal Yadav के फैंस इस खास इवेंट का उठा सकते हैं लुत्फ
वहीं जमशेदपुर में होने वाले खेसारी लाल यादव के इस लाइव कंसर्ट के लिए अगर आप भी उत्साहित हैं तो इवेंट ऑर्गेनाइजर की तरफ से नंबर भी दिया गया है जिस पर फैंस कांटेक्ट कर सकते हैं। इस न्यू ईयर इवेंट का लुत्फ आप उठा सकते हैं। यह सच है कि खेसारी के फैंस के बीच उनका खुमार कुछ इस कदर देखने को मिलता है कि उनका कोई भी गाना आते हैं सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगता है। ऐसे में इस कंसर्ट को लेकर भी लोगों के बीच क्रेज देखने लाजमी है। जहां तक बात करें खेसारी लाल यादव की तो अभी हाल ही में उनका गाना शीतलहरी जारी किया गया था जिसे लोगों से खूब प्यार मिल रहा है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।