Kiara Advani: यश की टॉक्सिक जिसका इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे हैं उसमें नाडिया के किरदार में कियारा आडवाणी नजर आने वाली है जिसका फर्स्ट लुक जारी कर दिया गया है। यह सच है कि 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली टॉक्सिक को लेकर लोग लंबे समय से इंतजार कर रहे हैं लेकिन कियारा आडवाणी के फर्स्ट लुक को देखने के बाद शायद आपकी बेचैनी और भी बढ़ जाए। इसने सोशल मीडिया पर खलबली मचा दी है। कहने में दो राय नहीं है कि बच्चे के जन्म के बाद कियारा आडवाणी फुल ऑन धमाका करने के लिए वापस लौट आई है लेकिन रेडिट यूजर ने करियर को लेकर क्या कहा जो चर्चा में है।
Kiara Advani का टॉक्सिक लुक देख फैंस के दिल में बजी घंटियां
टॉक्सिक लुक की बात करें तो कियारा ब्लैक मिडिल स्लिट फ्लोर लेंथ गाउन में नजर आ रही है जो ऑफ शोल्डर स्टाइल में है। कर्ली बन हेयरस्टाइल के साथ चेहरे पर इंटेंस लुक देखकर उनके फैंस की नजरे अटक गई और इसमें कोई शक नहीं है कि यह लोग काफी जबरदस्त है जो उनके चाहने वालों के दिल और दिमाग पर छा चुकी है। कहने में कोई शक नहीं है कि कियारा आडवाणी ने लोगों का दिल जीत लिया है जिस पर फैंस दीवानगी दिखाते नजर आ रहे हैं। इसे शेयर करते हुए
कियारा आडवाणी को नाडिया के रूप में पेश करते हुए कहा गया कि यह बड़ों के लिए एक जहरीले परी कथा है।
कियारा आडवाणी और टॉक्सिक को लेकर क्या बोला रेडिट यूजर
हालांकि इस सबके बीच टॉक्सिक और कियारा आडवाणी को लेकर रेडिट पर एक पोस्ट चर्चा में है जिसे देखकर आप निश्चित तौर पर हैरान रह सकते हैं। जहां कियारा आडवाणी को लेकर लिखा गया कि क्या उनका करियर खत्म हो गया है। मैं उन्हें पसंद करता हूं और उनका फैन लंबे समय से रहा हूं लेकिन उनकी कुछ फिल्में फ्लॉप हुई है। इसके साथ ही डॉन 3 और शक्ति शालिनी से वह बाहर हो चुकी है। उनके पास सिर्फ एक बड़ी मूवी टॉक्सिक है। जहां शक्ति शालिनी में अनीत पड्डा उन्हें रिप्लेस किया है तो डॉन 3 को लेकर कहा जा रहा है कि उसमें कृति सेनन नजर आ सकती हैं।
हालांकि कियारा आडवाणी को लेकर रेडिट यूजर की राय पर फैंस अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं जहां कुछ लोग एक्ट्रेस के सपोर्ट में खड़े हैं। बता दे कि यश की फिल्म टॉक्सिक 19 मार्च 2026 को रिलीज होने वाली है जहां इसकी तकरार बॉक्स ऑफिस पर आदित्य धर की धुरंधर 2 से हो सकती है।






