गुरूवार, जनवरी 15, 2026
होममनोरंजनKis Kisko Pyaar Karoon 2: मस्ती 4 जैसी एडल्ट-अश्लील कॉमेडी को ऑडियंस...

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: मस्ती 4 जैसी एडल्ट-अश्लील कॉमेडी को ऑडियंस ने मारी लात! कपिल शर्मा की साफ-सुथरी फनी फिल्म के ट्रेलर ने बनाया नया रिकॉर्ड

Date:

Related stories

Kis Kisko Pyaar Karoon 2: अभी हालिह में 21 नवंबर को मस्ती फ्रेंचाइजी की ग्रैड मस्ती 4 फिल्म को रिलीज किया गया था। ये एक एडल्ट कॉमेडी से लैस फिल्म है। जिसका बॉक्स ऑफिस पर बहुत ही बुरा हाल है। 1 हफ्ते में 15 करोड़ भी नहीं कमा सकी है। मूवी की इस हालत की वजह इसकी डबल मीनिंग कॉमेडी को माना जा रहा है। वहीं, दूसरी तरह कपिल शर्मा की ‘किस-किसको प्यार करुं 2’ के ट्रेलर ने सोशल मीडिया पर रिकॉर्ड कायम कर लिया है। तीन बीवियों और धर्म में उलझे कपिल शर्मा की फिल्म 12 दिसंबर को रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ट्रेलर को हर प्लेटफॉर्म पर सबसे ज्यादा बार देखा गया है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि, ऑडियंस अब एडल्ड नहीं बल्कि साफ सुथरी कॉमेडी वाली मूवीज को पसंद कर रही है।

कपिल शर्मा के Kis Kisko Pyaar Karoon 2 की साफ-सुथरी कॉमेडी ‘मस्ती 4 ‘पर पड़ रही भारी

मनोरंजन जगत के जाने-माने फिल्म क्रिटिक तरण आदर्श ने कपिल शर्मा की अपकमिंग फिल्म ‘किस-किसको प्यार करुं 2’ से जुड़ी एक खास जानकारी अपनs सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर शेयर की है।

जिसमें उन्होंने लिखा, “कपिल शर्मा: ‘किस किसको प्यार करुं 2’ के ट्रेलर को रिकॉर्ड व्यू मिले – 12 दिसंबर 2025 रिलीज़… किस किसको प्यार करूँ 2 के ट्रेलर को सभी प्लेटफॉर्म पर शानदार प्रतिक्रिया मिली है। पहले भाग की ज़बरदस्त फैन फॉलोइंग के साथ, KKPK2 भी लोगों का ध्यान खींच रहा है क्योंकि कपिल शर्मा एक पारिवारिक कॉमेडी के साथ बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। कपिल शर्मा की मुख्य भूमिका वाली KKPK2 में हीरा वरीना, त्रिधा चौधरी, पारुल गुलाटी और आयशा खान के साथ मनजोत सिंह भी अहम भूमिका में हैं।” इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है। 26 नवंबर को कपिल शर्मा के करियर की दूसरी फिल्म का जब ट्रेलर आया तो ऑडियंस उनकी कॉमेडी, एक्टिंग की दीवानी हो गई। वहीं, हालिह में रिलीज हुई एडल्ट कॉमेडी वाली फिल्म ‘मस्ती 4’ को जनता ने नकार दिया है।

किस किसको प्यार करुं 2′ की स्टोरी क्या है?

अनुकल्प गोस्वामी के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म को लगभग 30 करोड़ के बजट से तैयार किया गया है। फिल्म की स्टोरी का बात करें, कपिल शर्मा अपनी तीन अलग-अलग धर्म की बीवियों और चौथी गर्लफ्रेंड के चक्कर में फंसे नजर आएंगे। ये फुल फैमिली कॉमेडी फिल्म है। इसके ट्रेलर को देखते ही लोगों को काफी हंसी आ रही है। कपिल शर्मा हमेशा की तरह रियल कॉमेडी कर रहे हैं। यही वजह है कि, ‘किस-किसको प्यार करुं 2’ के 12 दिसबंर को रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। ये मूवी साल 2015 में आयी ‘किस-किसको प्यार करुं’ का सेकंड पार्ट है। यही वजह है कि, फैंस और मेकर्स को इससे काफी सारी उम्मीदें हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories