Kis kisko Pyar Karoon 2 Box Office Collection Day 3: कपिल शर्मा की फिल्म ‘किस-किसको प्यार करुं 2’ का बॉक्स ऑफिस पर रिलीज के दूसरे ही दिन दम निकलता हुआ दिख रहा है। साउथ सुपर स्टार नंदमुरी बालकृष्ण की मूवी ‘अखंड 2 तांडवम’ और रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ के सामने कपिल शर्मा की कॉमेडी लोगों को रास नहीं आ रही है। कपिल की फिल्म को 12 दिसंबर 2025 को रिलीज किया गया था। लेकिन ऑपनिंग डे से ही इसकी हालत खराब थी।
Kis kisko Pyar Karoon 2 Box Office Collection Day 3 बुरी तरह से गिरा
किस-किसको प्यार करुं 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में काफी पिछड़ते हुए दिख रही है। तीन बीवियों और एक गर्लफ्रेंड के बीच उलझे कपिल शर्मा की इस मूवी ने ऑपनिंग डे पर 1.85 करोड़ रुपए कमाए थे।

वहीं, वीकेंड पर ये कमाई 2.5 और 2.85 करोड़ रुपए रही है। रिलीज के 3 दिनों में कपिल शर्मा की इस मूवी ने 7.20 करोड़ रुपए ही कमाए हैं। ये कमाई उम्मीद के मुकाबले काफी कम है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
‘अखंड 2 तांडवम’ और ‘धुरंधर’ के कारण क्या गिरा कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म का कलेक्शन?
कपिल शर्मा की इस फिल्म के गिरते हुए कलेक्शन का कारण रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ और नंदमुरी बालकृष्ण की मूवी ‘अखंड 2 तांडवम’ को माना जा रहा है। रविवार को जहां एक तरफ बॉलीवुड फिल्म ‘धुरंधर’ ने 59 करोड़ रुपए का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है। वहीं, साउथ मूवी ‘अखंड 2 तांडवम’ की कमाई 15.5 करोड़ रुपए रही है। इन दो मूवी में पर ऑडियंस ने भर-भरकर प्यार लुटाया है। जिसकी वजह से कहीं ना कहीं कपिल शर्मा की ‘किस-किसको प्यार करुं 2’ फिल्म पिछड़ गई है। काफी सारे लोगों को लग रहा है कि, इस मूवी में कपिल शर्मा ने अपने कॉमेडी शो की तरह ही एक्टिंग की है। ये मूवी साल 2015 में ‘किस-किसको प्यार करुं’ का पार्ट 2 है। इससे कॉमेडियन ने बतौर एक्टर बॉलीवुड में कदम रखा था। 20 करोड़ से बनी इस मूवी ने 70 करोड़ के आस-पास कमाई भी की थी। लेकिन इसका पार्ट 2 कुछ खास कमा नहीं कर सका है। जिसकी वजह से एक्टर को काफी झटका लगा है।






