Laughter Chefs Season 3: लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 का यह हफ्ता काफी मजेदार होने वाला है जहां एक तरफ भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह नजर आने वाले हैं। वहीं दूसरी तरफ 11 साल बाद कलर्स पर कपिल शर्मा वापसी करने के लिए तैयार हैं। इस सबके बीच लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के एक और प्रोमो को जारी किया गया जिसे देखकर आपकी हंसी निकल पड़ेगी। शो में एक स्टार जीतने वाले समर्थ जुरेल और अभिषेक कुमार क्या इस बार लस्सी पिलाकर कपिल शर्मा को खुश कर पाएंगे। लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के इस नए प्रोमो को देखकर तो एक बार फिर से यह तो तय है की हंसी का डबल डोज मिलने वाला है।
Laughter Chefs Season 3 में कपिल शर्मा के लिए समर्थ बनाएंगे लस्सी
जहां तक लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के इस प्रोमो वीडियो की बात करें तो इसमें अभिषेक कुमार समर्थ जुरैल से पूछते हैं कि तुम्हें लस्सी बनानी आती है जिस पर समर्थ पूरे कॉन्फिडेंस से कहते हैं कि हां यह किसे नहीं बनानी आती होगी। वहीं दूसरी तरफ कपिल शर्मा लस्सी में और पानी डालने के लिए कहते हैं तो समर्थ का जवाब मजेदार रहता है। वह कहते हैं पाजी को गाढ़ा ही पसंद है जिस पर भारती सिंह कहती है कि लस्सी कपिल पाजी के लिए बनाना है।
क्या सुनकर ठहाके लगाने लगे कपिल
हालांकि ट्विस्ट तो तब आता है जब लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के कंटेस्टेंट समर्थ कपिल से कहते हैं कि तीखी पियेंगे या मीठी पियेंगे। इस पर भारती सिंह कहती है कि वह छाछ होता है जिसके बात कपिल भी अपनी हंसी नहीं रोक पाते हैं। कलर्स टीवी ने लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए कहा, “हंसी और मस्ती होगी दोगुनी जब समर्थ पिलाएंगे कपिल को तीखी लस्सी।”
निश्चित तौर पर लाफ्टर शेफ्स सीजन 3 के इस प्रोमो वीडियो को देखकर इतना तो होता है कि इस शनिवार और रविवार धमाका फुल ऑन होने वाला है जहां यह देखना भी दिलचस्प होगा कि आखिर कौन सी जोड़ी और टीम स्टार जीत पाते हैं।






