गुरूवार, अक्टूबर 16, 2025
होममनोरंजनMaalik Box Office Collection Day 1: दमदार एक्टिंग के बाद भी बॉक्स...

Maalik Box Office Collection Day 1: दमदार एक्टिंग के बाद भी बॉक्स ऑफिस के ‘मालिक’ नहीं बन सके Rajkummar Rao, जानें पहले दिन कितनी हुई कमाई?

Date:

Related stories

Maalik Box Office Collection Day 1: गुंडागर्दी और गैंगेस्टर की जिंदगी पर आधारित Rajkummar Rao और Manushi Chhillar की फिल्म ‘मालिक’ शुक्रवार को रिलीज कर दी गई। फिल्म के आते ही फैंस ने राजकुमार राव की एक्टिंग की जमकर तारीफ की लेकिन उन्हें स्टारी नई बोलत में पुरानी शराब जैसी लगी। ऐसे में फिल्म के ऑपनिंग डे का फैंस को इंतजार था। वीकेंड पर अगर आप मालिक देखने का प्लान कर रहे हैं तो बॉक्स ऑफिस कलेक्शन जान लीजिए। क्योंकि इसे देखने के बाद फैंस का दिल टूट गया है।

Maalik Box Office Collection Day 1 कितना हुआ?

मालिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 1 आ चुका है। लगभग 60 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म को पहले दिन 3.35 करोड़ रुपए का ही कलेक्शन मिला है।

Picture Credit: Sacnilk

स्लो रफ्तार ने मेकर्स को जरुर झटका दिया है। मालिक के रिव्यू में ही ऑडियंस ने बता दिया था कि, उन्हें Rajkummar Rao और मानुषि छिल्लर की फिल्म ठीक-ठाक लगी है। एक्टर की एक्टिंग की तो वो तारीफ करते दिखे थे लेकिन उन्हें एक्ट्रेस की एक्टिंग कंफ्यूजन से भरी हुई दिखी। वहीं, कुछ लोगों को फिल्म स्टोरी पुरानी लगी। ऑपनिंग डे की कमाई के ये कारण हो सकते हैं। पहले दिन कमजोर कमाई से आगे बढ़ने वाली इस फिल्म को शनिवार और रविवार को काफी उम्मीदें हैं। कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Rajkummar Rao और Manushi Chhillar की फिल्म Maalik की स्टोरी क्या है?

Maalik फिल्म की स्टोरी की बात करें तो ये एक गैंगेस्टर की जिंदगी पर आधारित है। जो कि, अपने मजबूर पिता को एक मजबूत बेटा बनकर दिखाता है। इसमें खून खराबा , क्राइम और एक्शन भरपूर मात्रा में देखने को मिलेगा। इसमें यूपी के प्रयागराज की कहानी दिखाने की कोशिश की गई है। फिल्म में Manushi Chhillar के साथ-साथ Saurabh Shukla , Huma Qureshi , Swanand Kirkire और Anshumaan Pushkar जैसे बड़े स्टार शामिल हैं। अगर आपको एक्शन मूवी देखने का शौक है तो इसे देख सकते हैं।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories