Maalik Box Office Collection Day 2: राजकुमार राव अपनी एक्टिंग से किस कदर धमाल मचाते हैं इसमें कोई शक नहीं है और यही वजह है कि उनकी फिल्म मालिक का लोगों को इंतजार था। फिल्म रिलीज हुई और सिनेमाघरों में इसकी भिड़ंत Aankhon Ki Gustakhiyan से देखा गया। इस सबके बीच शनाया कपूर की डेब्यू फिल्म का कमाल नहीं दिखा पा रहा है और Rajkummar Rao यहां बाजीगर बने हुए नजर आ रहे हैं। जहां तक बात करें Maalik Box Office Collection Day 2 की तो निश्चित तौर पर कमाई आपके होश उड़ा सकते हैं क्योंकि Shanaya Kapoor और विक्रांत मैसी का बुरा हाल नजर आ रहा है।
मालिक बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2 की कमाई से चमके Rajkummar Rao
राजकुमार राव गैंगस्टर बनकर बड़े पर्दे पर तबाही मचाने के लिए आए और इस दौरान उनके साथ मानुषी छिल्लर ने कमाल दिखाया। यही वजह है की Maalik Box Office Collection Day 2 5.25 करोड रुपए रही है। वीकेंड पर यह क्या कारनामा दिखाती है यह देखना तो दिलचस्प होने वाला है लेकिन ओपनिंग डे कलेक्शन से ज्यादा कमाकर हैरान कर दिया। एक्टर्स विक्रांत मेस्सी और शनाया कपूर को तगड़ा झटका दिया है क्योंकि आंखों की गुस्ताखियां को फिलहाल कमाई के मामले में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ रहा है।
Aankhon Ki Gustakhiyan को मात देकर लंबी रेस का घोड़ा बन पाएंगे Maalik Box Office Collection Day 2 के बाद राजकुमार राव
अगर रिपोर्ट की माने तो Shanaya Kapoor और विक्रांत मैसी की आंखों की गुस्ताखियां ने दूसरे दिन पर 36 लाख रुपये कमाई की है जो वाकई काफी निराशाजनक है। शनाया कपुर की डेब्यू फिल्म का यह हाल निश्चित तौर पर उनके फैंस के लिए झटके से काम नहीं है। दूसरी तरफ Rajkummar Rao और मानुषी छिल्लर का गैंगस्टर ड्रामा Maalik लोगों को पसंद आ रहा है और इसकी धीरे-धीरे कमाई हो रही है। हालांकि सफर की शुरुआत के बाद क्या यह लंबे रेस में भाग पाती है या नहीं इस पर नज़रें बनी रहेगी। ने वाले हफ्ते में और भी दमदार फिल्में दस्तक देने के लिए तैयार है।