Mirai Box Office Collection Day 3: तेजा सज्जा की फिल्म मिराई रिलीज हुई जो कार्तिक के निर्देशन में बनी है और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित है। फिल्म रिलीज को भले 3 दिन हुए हैं लेकिन हर दिन कमाई में एक अलग ही रिकॉर्ड दर्ज कर रही है। यही वजह है कि 1.57 करोड़ USD के बजट में बनी Demon Slayer की भी बोलती बंद भारत में होती हुई नजर आ रही है। तीसरे दिन यानी रविवार को Mirai Box Office Collection Day 3 देख कर डेमन स्लेयर की बोलती बंद हो जाएगी क्योंकि यहां Teja Sajja का डब्बा देखने को मिला और एनिमेटेड फिल्म की बोलती बंद हुई नजर आई है।
तेजा सज्जा की मिराई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 कर देगा शॉक्ड
Mirai Box Office Collection Day 3 की बात करें तो रविवार को 16.25 करोड़रु पए की कमाई हुई है। इसके साथ ही Mirai बहुत जल्द 50 करोड़ के क्लब में शामिल होने के लिए तैयार है। हिंदी में 3.4 करोड़, तेलुगु में 12.5 करोड़ रुपए, तमिल में 0.2 करोड़, कन्नड़ में 0.1 करोड़ तो मलयालम में 0.5 करोड़ रुपए की कमाई हुई है। शनिवार की कमाई से रविवार को 8.33% की बढ़ोतरी देखी गई और इसके साथ ही कुल कलेक्शन 44.39 करोड़ रुपए हो गई है जिसके सामने Demon Slayer कमतर नजर आए।
डेमन स्लेयर की निकली Mirai Box Office Collection Day 3 के सामने हवा
जहां तक मिराई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 के सामने Demon Slayer की कमाई की बात करें तो एनिमेटेड फिल्म का खुमार कम नजर आ रहा है। डेमन स्लेयर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रविवार को सिर्फ 14.25 करोड़ रुपए रही और इसके साथ यह 40.25 करोड़ रुपए की कमाई कर चुकी है. कुल कमाई हो या फिर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 3 की बात हो हर जगह मिराई का दबदबा देखने को मिल रहा है। हालांकि यह तो सिर्फ शुरुआत है क्योंकि एनिमेटेड फिल्म के चाहने वालों की भी कमी नहीं है।