Mirai Box Office Collection Day 4: तेजा सज्जा, जगपति बाबू और श्रिया शरन जैसे साउथ के मंजे हुए कलाकार एक फिल्म में नजर आए तो लोगों की नजरे बनी हुई थी कि आखिर मिराई क्या कारनामा दिखाने वाली है। इस सब के बीच मिराई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 जानने के बाद निश्चित तौर पर आपकी दीवानगी की हद बढ़ सकती है क्योंकि सोमवार को एक बार फिर कमाल दिखा। जहां एनिमेटेड फिल्म Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Infinity Castle भी फेल होती हुई नजर आ रही है। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में अंतर जानने के बाद आपको थोड़ी हैरानी हो सकती है क्योंकि Mirai Box Office Collection Day 4 के बाद यह 50 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी हैं।
Demon Slayer को दी Teja Sajja ने पटखनी
तेजा सज्जा की मिराई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 की बात करें तो सोमवार को इसने 5.68 करोड रुपए की कमाई की है। जाहिर तौर पर रविवार की कमाई से 65.78% की कमी दर्ज की गई लेकिन इसके साथ ही यह 50 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। लगभग 6 करोड़ सोमवार को कमाने वाली मिराई के सामने डेमन स्लेयर का दबदबा कम पड़ता हुआ दिखा है और ऐसे में कलेक्शन का हाल आपको चौंका सकता है। Mirai Box Office Collection Day 4 में हिंदी में फिल्म की कमाई 0.9 करोड़, तेलुगु में 4.6 करोड़ रुपए बताई जा रही है।
Mirai Box Office Collection Day 4 के सामने Demon Slayer: Kimetsu no Yaiba Infinity Castle का हाल
वहीं डेमन स्लेयर बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 4 की बात करें तो इसने 3.50 करोड़ रुपए की कमाई की है। Sacnilk की रिपोर्ट शुरुआती है जिसमें थोड़ी बहुत फेरबदल होने की संभावना है। वहीं एनिमेटेड फिल्म की भारत में कुल कलेक्शन 44 करोड़ से ज्यादा है लेकिन यह सच है कि मिराई बॉक्स ऑफिस कलेक्शन के सामने यह फिलहाल कबतर नजर आ रही है। हालांकि लोगों की चाहत इसे लेकर किस कदर है यह बताने की जरूरत नहीं है। ऐसे में कभी भी बाजी मार सकती है। हालांकि बॉक्स ऑफिस पर मिराई और Demon Slayer की तकरार पर लोगों की नजरे रहने वाली है।