Thursday, May 22, 2025
Homeमनोरंजनइस एक्ट्रेस संग Mohanlal के अफेयर को लेकर Reddit यूजर ने उठाए...

इस एक्ट्रेस संग Mohanlal के अफेयर को लेकर Reddit यूजर ने उठाए सवाल तो भड़के फैंस! जानिए क्यों कर दी Malaika Arora Arjun Kapoor से तुलना

Date:

Related stories

Mohanlal: साउथ फिल्मों के सुपरस्टार मोहनलाल जिन्हें आखिरी बार L2 एमपुरान में देखा गया था। वह फैंस के चहेते हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि उनकी एक्टिंग हमेशा ही लोगों को दीवाना बनाती है। आज यानी 21 मई को Mohanlal अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस सबके बीच उनके अफेयर को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट पर एक यूजर ने पोस्ट किया जिसमें कथित तौर पर मोहनलाल को वूमेनाइजर कहते हुए सवाल उठाया गया। इस पोस्ट में यूजर ने क्या लिखा जिस पर मोहनलाल के फैंस भड़क उठे और यहां तक कि एक यूजर ने तो इस अफेयर की तुलना Malaika Arora और अर्जुन कपूर तक से कर दी। आइए जानते हैं पूरी खबर क्या है।

Mohanlal के रिलेशन पर यूजर ने उठाया ये सवाल

रेडिट पर यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं पता यह पूछने के लिए सही है या नहीं लेकिन कल रेडिट में मेरे फीड पर एक पोस्ट पॉप अप हुई जिसमें मोहनलाल की कई अभिनेत्री के साथ संबंध होने की चर्चा थी। सबसे परेशान करने वाला उनका Kaviyoor Ponnamma के साथ संबंध था। मुझे पता है कि अभिनेताओं की क निजी जीवन से हमें चिंतित नहीं होना चाहिए लेकिन मोहनलाल मेरे बचपन और यंग अवस्था का हिस्सा रहे हैं। मुझे यह परेशान करने वाला लगता है। क्या कोई उत्तर दे सकता है कि यह अफवाह है या सच है।”

मोहनलाल डेटिंग को लेकर क्या बोल रहे लोग

Mohanlal को लेकर इस तरह के सवाल को देखकर एक यूजर ने कहा, “अगर यह सच है तो इसमें क्या समस्या है। वह निश्चित रूप से संत नहीं है मुझे मोहनलाल अभिनेता बहुत पसंद है मुझे उनके व्यक्तित्व की ज्यादा परवाह नहीं है।” एक यूजर ने लिखा, “वह एक रोमियो है लेकिन ज्यादातर वह अपने स्टारडम का फायदा उठाते हुए नहीं सुना है। नयनतारा को छोड़कर सभी अभिनेत्रियां उनके साथ क्लोज फ्रेंड रही है कभी है। Kaviyoor Ponnamma के बारे में सिर्फ अफवाह है। अगर यह सच भी है तो वह उस उम्र में बड़ी है ठीक वैसे ही जैसे Arjun Kapoor और मलाइका अरोड़ा डेट कर रहे हैं।”

गौरतलब है कि यह पोस्ट 3 साल पुराना है और इस पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आई। जहां तक बात करें Kaviyoor Ponnamma की तो उनके साथ मोहनलाल कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं जहां एक्ट्रेस उनकी मां बनी दिखी। नवंबर 2024 को वह इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह चुकी है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories