Mridul Tiwari: बिग बॉस 19 से मृदुल तिवारी भले ही एविक्ट हो गए हो लेकिन सोशल मीडिया पर उनके नाम का परचम अभी भी लहरा रहा है। यही वजह है कि घर से निकलने के बाद उन्होंने एविक्ट हो चुके फेलो कंटेस्टेंट से मुलाकात की। इस लिस्ट में नतालिया का नाम भी शामिल रहा जिनके साथ बिग बॉस 19 में मृदुल तिवारी की दोस्ती काफी पसंद की जा रही थी। मुलाकात के इस वीडियो को मृदुल ने अपने सोशल मीडिया के जरिए लोगों को दिखाई और नतालिया से मिलकर उन्होंने पूछा कि ‘तुम किसकी बाबू हो’ जिसका जवाब सुनकर फैंस क्रेजी हो गए हैं।
मृदुल तिवारी ने नतालिया से मिलते ही पूछा ये सवाल
मृदुल तिवारी ने इस मुलाकात के वीडियो को शेयर करते हुए सोशल मीडिया पर कैप्शन में लिखा, “तुम किसकी बाबू हो मेरे बीबी के घर की बहू जल्दी ग्रेटेस्ट नोएडा आएगी।” वीडियो में दिखाया जाता है कि मृदुल नतालिया के घर पहुंचते हैं और जब वह उन्हें देखते हैं तो खुशी से उछल पड़ती है। बड़े ही प्यार से वे दोनों एक दूसरे से मिलते हैं। मृदुल बोलते हैं कि मैं नतालिया से पूछना चाहता हूं कि तुम किसकी बाबू हो यह आज अपना बाबू बदल लिया है या नहीं। ऐसे में नतालिया जोर से हंस कर जवाब देती है ‘आपकी’। इसके बाद दोनों रोमांटिक डांस करते हुए भी नजर आते हैं।
बिग बॉस 19 के बाद Mridul Tiwari का नतालिया संग रोमांटिक डांस वायरल
बिग बॉस 19 में इस कपल के डांस को लोगों ने खूब पसंद किया था और अब ऐसे में मृदुल तिवारो के साथ नतालिया की जोड़ी एक बार फिर चर्चा में आ गई है। इसके साथ ही कैप्शन से मृदुल तिवारी ने यह बता दिया है कि नतालिया बहुत जल्द ग्रेटर नोएडा यानी उनके घर आने वाली है। यह वीडियो वाकई मजेदार है जिसे 5 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं तो वही 5.9 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। वहीं इससे पहले मृदुल ने आवेज दरबार, नगमा और अभिषेक बजाज के साथ भी मुलाकात की थी।
गौरतलब है कि टॉप 10 में आने के बाद मृदुल तिवारी को बिग बॉस 19 से बाहर का रास्ता देखना पड़ा था लेकिन फैंस यह मानने के लिए तैयार नहीं है और इसे लेकर बिग बॉस मेकर्स पर काफी आरोप भी लगाए गए।






