शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025
होमऑटोNaga Chaitanya: सुपर बाइक और कार को लेकर सामंथा के एक्स हस्बैंड...

Naga Chaitanya: सुपर बाइक और कार को लेकर सामंथा के एक्स हस्बैंड की गजब दीवानगी, कलेक्शन में है ये महंगी गाड़ियां

Date:

Related stories

Naga Chaitanya: टॉलीवुड के पापुलर एक्टर की बात करें तो इस लिस्ट में नागा चैतन्य का नाम शामिल है। फिल्मों के अलावा एक्टर किसी न किसी वजह से लाइमलाइट में बने रहते हैं। इस बीच सोशल मीडिया पर वह चर्चा में हैं। दरअसल हाल ही में एक्टर को उनके एक स्टाफ मेंबर के साथ अलग अंदाज में स्पॉट किया गया था। वह उनकी नई बाइक पर ऑटोग्राफ देते हुए नजर आए थे जिसके बाद वह सोशल मीडिया पर सुर्खियों में बने हुए हैं। वहीं रिपोर्ट के माने तो उनके पास बाइक्स का एक शानदार कलेक्शन है जिसकी कीमत लाखों और करोड़ों में है।

क्लेक्शन में ये गाड़ियां है शामिल

A red Triumph Thruxton R (रेड ट्रायम्फ थ्रक्सटन आर)

मिली जानकारी के मुताबिक़ एक्टर के पास यह सुपरबाइक है जिसकी कीमत वाकई आपको हैरान कर देने के लिए काफी है। मॉडर्न सुविधाओं से लैस इस बाइक में वह सब है जो आम लोग किसी सपने में सोचते हैं। रिपोर्ट्स की माने तो इस बाइक की कीमत लगभग 13 लाख रूपये है।

blue Mercedes Benz G-Class G63 (नीला मर्सिडीज बेंज जी-क्लास जी63)

मर्सरी गाड़ी की चाहत किसे नहीं होगी और ऐसे में एक्टर के पास यह लग्जरी कार मौजूद है। मिली जानकारी के मुताबिक एक्टर के कलेक्शन में मौजूद इस गाड़ी की कीमत सुनकर होश गवा बैठेंगे। यह कार बहुत कम सेलेब्स के पास मौजूद है और इसमें से नागा का नाम शामिल है जिसकी कीमत लगभग 1 करोड़ है।

red Ferrari 488 GTB (लाल फेरारी 488 जीटीबी)

नागा को इसे चलाना बहुत पसंद है और इसकी कीमत 3.88 करोड़ है। यह एक्टर की फेवरेट लिस्ट में शामिल है। इतना ही नहीं एक्टर के पास और भी गाड़ियां है।

लगातार चर्चा में रहते हैं नागा

निजी जिंदगी से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक को लेकर नागा सुर्खियों में बने रहते हैं। अभी हाल ही में उन्हें लेकर खबर सामने आई थी कि वह बहुत जल्द शादी के बंधन में बंधने वाले हैं। सामंथा से तलाक के बाद एक बार फिर उनकी शादी की अफवाहें उड़ी थी हालांकि इस बारे में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई। कुछ समय तक शोभिता धुलिपाला संग डेटिंग को लेकर लाइमलाइट में रहे थे वहीं उनके अफेयर्स के किस्से श्रुति हासन संग भी खूब सुनने को मिले थे लेकिन उनकी कार और बाइक्स के लिए दीवानगी जगजाहिर है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Latest stories

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें