Nora Fatehi: नोरा फतेही वह नाम जो अपने आइटम सॉन्ग से हर बार धमाका करती है और एक बार फिर थामा में तबाही मचाने के लिए वह आ चुकी है। ‘दिलबर की आंखों का’ सॉन्ग जारी किया गया है जिसमें अपने रिविलिंग अंदाज और खतरनाक डांस से वह खलबली मचाती हुई दिख रही है। निश्चित तौर पर इस वीडियो को देखने के बाद फैंस दीवाने हो गए हैं और सोशल मीडिया पर यह सॉन्ग फिलहाल ट्रेंड कर रहा है। दिलबर की आंखों का सॉन्ग ने धमाका मचा दिया है और निश्चित तौर पर नोरा फतेही का जबरदस्त डांस इसमें सोने पर सुहागा का काम कर रही है।
थामा सॉन्ग दिलबर की आंखों का देख नोरा फतेही फैंस हुए क्रेजी
दिलबर गर्ल की धमाकेदार वापसी को देखकर फैंस दीवाने हो रहे हैं और नोरा फतेही की तारीफ करते हुए नहीं थक रहे हैं। दिलबर की आंखों का सॉन्ग पापुलैरिटी में एक और फायर लगाने के लिए काफी है क्योंकि लोगों का कहना है कि इस बार दिवाली और भी गर्म होने वाली है। सॉन्ग में नोरा फतेही के एक्सप्रेशन से लेकर डांस तक कमाल के हैं और वह खुद को एक बार फिर यह साबित कर गई थी आखिर क्यों उन्हें डांसिंग दीवा कहा जाता है। इस मामले में उनका वाकई कोई टक्कर नहीं है।
डांस और एक्सप्रेशन से क्या धमाका करेगी थामा में Nora Fatehi
एक्सप्रेशन का कमाल हो या फिर डांस नोरा फतेही हर मामले में बेस्ट है और वह इस बात को हर बार साबित करने में भी कामयाब रहती है। यही वजह है कि लोग उनके डांसिंग को देखकर फैन हो जाते हैं। 21 अक्टूबर को थामा सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है जिसने आयुष्मान खुराना के साथ रश्मिका मंदाना नजर आने वाली हैं। नवाजुद्दीन सिद्दीकी और परेश रावल जैसे स्टार्स से सजी हुई फिल्म दिनेश विजन की है जो एक हॉरर कॉमेडी का तड़का लगा रहे हैं। फिलहाल दिलबर की आंखों का सॉन्ग देखने के बाद फैंस कमेंट सेक्शन में प्यार लुटाते नजर आ रहे हैं। नोरा फतेही की तारीफ करते हुए फैंस नहीं थक रहे हैं।