गुरूवार, नवम्बर 13, 2025
होममनोरंजनParam Sundari Box Office Collection Day 7: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor...

Param Sundari Box Office Collection Day 7: Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की ‘परमसुंदरी’ की हालत पतली, क्या Baaghi 4 के आते ही तोड़ेगी दम?

Date:

Related stories

Param Sundari Box Office Collection Day 7: बॉक्स ऑफिस पर Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की कॉमेडी लव स्टोरी ‘परमसुंदरी’ की हालत बिगड़ती जा रही है। फिल्म को ऑडियंस का उतना रिस्पोंस नहीं मिल रहा है, जितनी मेकर्स ने इससे उम्मीद की थी। फिल्म ने रिलीज के सातवें दिन लगभग दम तोड़ दिया है। ऐसे में 5 सितंबर को रिलीज होने वाली Baaghi 4 का असर परम सुंदरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर पड़ सकता है।

Param Sundari Box Office Collection Day 7 गिरी

परम सुंदरी के सातवें दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन शुरुआती तौर पर 15 लाख रुपए है। मूवी ने छठे दिन 2.85 करोड़ रुपए कमाए थे।

Picture Credit: Sacnilk

अभी तक Param Sundari Box Office Collection टोटल 37.25 करोड़ रुपए है। वहीं, वर्ल्ड वाइड इस फिल्म ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।सिद्धार्थ मल्होत्रा और जाह्नवी कपूर की इस फिल्म का बजट 50 करोड़ के आस-पास है। लेकिन फिल्म बहुत ही स्लो रफ्तार से आगे बढ़ रही है। ऐसे में बागी 4 रिलीज के बाद परम सुंदरी के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर असल डाल सकती है। कमाई के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।

Baaghi 4 Advance Booking और Param Sundari को टक्कर

बागी 4 को 5 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। इसमें Tiger Shroff , Sanjay Sutt, Sonam Bajwa, Harnaaz Kaur Sandhu जैसे कलाकर है। बागी 4 को 100 करोड़ की लागत से बनाया गया है। ये एक क्राइम , सस्पेंस और एक्शन मूवी है। अपने पिछले पार्ट्स की तरह ये अच्छी कमाई कर सकती है। यही वजह है कि, लोगों को लग रहा है कि, Sidharth Malhotra और Janhvi Kapoor की ‘परम सुंदरी’ फिल्म की कमाई पर ये असर डाल सकती है । Baaghi 4 Advance Booking काफी अच्छी हुई है। रिपोर्ट्स की मानें को बागी 4 के 111031 टिकट बिक चुके हैं। जिसे फिल्म रिलीज से पहले हैं ही 5.07 करोड़ रुपए कमा चुकी है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories