Monday, May 19, 2025
Homeमनोरंजन'सलमान खान ने कान पकड़ के भेजा…' जब Paresh Rawal के साथ...

‘सलमान खान ने कान पकड़ के भेजा…’ जब Paresh Rawal के साथ खेला गया था गंदा गेम! क्यों मां की मौत के 15 साल बाद फूटा एक्टर का गुस्सा

Date:

Related stories

Paresh Rawal: परेश रावल बॉलीवुड के उन चुनिंदा सितारों में से एक है जो कॉमिक किरदार को पर्दे पर जीवंत होकर उतारना जानते हैं। शायद यही वजह है कि उनकी फिल्मों को लोग इस कदर प्यार करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि रेडी में Salman Khan के साथ लोगों को गुदगुदाने वाले Paresh Rawal उस समय अपनी जिंदगी के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रहे थे। एक तरफ उनकी मां का देहांत हो चुका था और दूसरी तरफ वह फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। इस तब के बीच आखिर क्यों अखबार में यह छापा गया कि सलमान खान ने उसे कान पकड़ कर भेजा जिस पर 15 साल के बाद एक्टर का गुस्सा फूट पड़ा।

इधर फिल्म की शूटिंग हो रही थी और दूसरी तरफ Paresh Rawal की मां कह गई थी अलविदा

Credit- The Lallantop

The Lallantop के साथ बातचीत के दौरान इस बारे में परेश रावल पूरी कहानी बताते हुए नजर आए। दरअसल एक्टर से जब क्या पूछा गया कि “आपकी मां की मृत्यु के समय आपके सामने एक बड़ी सुविधा थी।” इस पर परेश कहते हैं कि “उस समय दुविधा कुछ नहीं थी वह कोमा में चली गई थी। नानावती अस्पताल के डीन के पूछने के बाद मैं श्रीलंका शूटिंग के लिए चला गया। 3 दिन के लिए क्योंकि डॉक्टर ने कहा कि मां वेंटिलेटर पर है और वह लाइफ सपोर्ट पर है। जब मैं वहां पहुंचा तब मुझे फोन आया कि मां इस दुनिया से चली गई।”

क्या Salman Khan के नाम का किया गया था परेश रावल के खिलाफ इस्तेमाल

Paresh Rawal आगे कहते हैं कि “रात को 3 बजे फ्लाइट थी 23 जून 2010 तो मैंने कहा अगर कोई सीन है तो शूट कर डालो नहीं तो प्रॉब्लम हो जाएगा। इसके बाद महेश मांजरेकर के साथ एक छोटे से सीन को मैंने शूट किया।” मुंबई आते ही तब अखबार में कुछ ऐसा लिखा मिलता है जिसने उन्हें छोड़कर रख दिया। वह कहते हैं कि मुझे अच्छी तरह याद है और पता है कि सलमान खान कभी ऐसा नहीं करेगा Salman Khan की फैमिली को मैं अच्छी तरह से जानता हूं। ब्लू ब्लड ट्रूली ब्लू ब्लड। ऐसा लिखवाया गया कि “अरे परेश को तो जाना ही नहीं था परेश को तो काम ही करना था। सलमान ने कहा क्या हो गया है। पागल हो गया है तो उसने कान पकड़कर इसको भेजा।”

परेश रावल को लोगों से सुननी पड़ी थी बातें

परेश ने आगे कहा कि “अब घर के सगे पढ़ते हैं तो सब यही बोले यह किया था तुमने। तुम्हें आना नहीं था। मां है। बाद में जिस शख्स ने यह करवाया था उससे मैंने कहा तू मर जाएगा मेरे हाथ आया तो इसके बाद वह दूसरे नाम का जिक्र करने लगा।” एक्टर आगे कहते हैं कि आपकी ट्रेजेडी पर ऐसा कर रहे हैं लोग इस किस्म का खेल खेला गया था गंदा। रेडी फिल्म में Paresh Rawal और सलमान खान के साथ असिन को देखा गया था। फिल्म 2011 में रिलीज हुई थी जिसे लोगों से खूब प्यार मिला था।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories