Paresh Rawal: बॉलीवुड का कंट्रोवर्सी से का नाता गहरा रहा है। यही वजह है कि फिल्म रिलीज से पहले कभी हीरो तो कभी फिल्म को विवादों का सामना करना पड़ता है। ऐसे में फिलहाल इस लिस्ट में परेश रावल की द ताज स्टोरी आ गई है जो शुक्रवार को रिलीज हो रही है। एक्टर मुखर होकर अपनी बात रखने में पीछे नहीं रहे। ताजमहल को लेकर हर एक सच्चाई से पर्दा उठाने के लिए परेश रावल द ताज स्टोरी को लेकर आए हैं लेकिन इतिहास को तोड़ मरोड़ कर दिखाने के साथ-साथ कई अन्य आरोप परेश रावल की फिल्म पर लगाए जा रहे हैं जिस पर एक्टर ने अब चुप्पी तोड़ी है।
सभी सच्चाई से द ताज स्टोरी में उठेगा पर्दा
परेश रावल ने द ताज स्टोरी की रिलीज से पहले हो रहे विरोध को लेकर निराशा व्यक्त करते हुए नजर आए। उन्होंने कहा, “यह फिल्म आर्किटेक्चर और ताज के ट्रांसफॉर्मेशन के बारे में है जिसे किसी ऐसे व्यक्ति से लिया गया था जिसने किसी और का महल उधार लिया था। बनने में लगा समय, कुछ धारणाएं और कुछ गलतफहमी है कि लगभग 22 हजार लोगों के हाथ काट दिए गए थे यह सभी सच्चाई सामने आ गई है।
विरोध करने वालों को परेश रावल का जवाब
द ताज स्टोरी के एक्टर परेश रावल ने सभी कंट्रोवर्सी को लेकर बात करते हुए बेधड़क होकर अपना बयान रखा और कहा कि यह सामाजिक ताने वाले लोगों की सोच और भारत जैसे देश के लिए कितना बड़ा नुकसान पहुंचा सकता है यह लोग नहीं समझ पाते हैं। अक्सर नाजुक स्थितियों का सामना करना पड़ता है। हम साफ बातों को साफ करने और सोर्स से ऐतिहासिक तथ्यों को पेश करने की कोशिश कर रहे हैं।
आखिर क्या है द ताज स्टोरी को लेकर विवाद
परेश रावल की द ताज स्टोरी 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है लेकिन इसे लेकर विवाद लगातार देखा जा रहा है। तुषार अमरीश गोयल के निर्देशन में बनने वाली द ताज स्टोरी में अनंत सारस्वत, परेश रावल ज़ाकिर हुसैन जैसे सितारे नजर आने वाले हैं। जहां तक विवाद की बात करें तो एक झलक में ताजमहल के ऊपर से शिवजी की प्रतिमा निकलती हुई नजर आती थी जिसकी वजह से कुछ यूजर्स इस पर निशाना साधने लगे और बात कोर्ट तक पहुंच चुकी हैं।






