मंगलवार, अक्टूबर 21, 2025
होममनोरंजनPawan Singh: अशनीर ग्रोवर के शो को हिट कराने के बाद TRP...

Pawan Singh: अशनीर ग्रोवर के शो को हिट कराने के बाद TRP किंग अब इस शो में विरोधियों के छुड़ाएगा छक्के, बिग बॉस 19 की फिर बढ़ेगी टेंशन

Date:

Related stories

Pawan Singh: पवन सिंह भले ही बिहार विधानसभा चुनावों ना लड़ रहे हो लेकिन, वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर एक बार फिर से आग लगाने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। अशनीर ग्रोवर के शो ‘राइज एंड फॉल’ में भोजपुरी एक्टर और सिंगर ने अपना जलवा दिखाते हुए ‘बिग बॉस 19’ को पछाड़ दिया था। अब वो एक बार फिर से टीआरपी किंग बनकर एमएक्स प्लेयर के नए शो में नजर आने वाले हैं। ये एक सिंगिंग शो है। जिसमें एक्टर अपनी मौजूदगी के शो को नए लेवल की टीआरपी दिलवाएंगे। वहीं, एक बार फिर से सलमान खान के रिएलिटी शो बिग बॉस 19 को चुनौती देंगे।

iPOP Star शो में Pawan Singh दिखाएंगे जलवा

पवन सिंह iPOP Star शो में नजर आएंगे। ये 24 अक्टूबर से एमएक्स प्लेयर पर शुरु हो रहा है। इसमें पवन सिंह इस सिंगिंग शो को जज करते हुए नजर आएंगे।

देखें वीडियो

वीडियो क्रेडिट: PurvanchalNewsBhojpuri

इसका प्रोमो भी आ चुका है। इसमें पवन सिंह अपने विरोधियों को ललकाकरते हुए नजर आए हैं। वो अपने ट्रोलर्स को बोल रहे हैं, घंटा भी फर्क नहीं पड़ता है। ई-पॉपस्टार शो में पर्मीश वर्मा और आदित्य रिखरी जैसे बड़े जाने-माने सिगंर नजर आएंगे। पवन सिंह पहली बार किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म के सिंगिंग शो को जज कर रहे हैं। इससे पहले वो एमएक्स प्लेयर के ही ‘राइज एंड फॉल’ शो में आकर इस ओटीटी प्लेटफॉर्म की टीआरपी पर चार चांद लगा चुके हैं।

बिग बॉस 19 को फिर चुनौती देंगे टीआरपी किंग पवन सिंह टक्कर!

आपको बता दें, 24 अक्टूबर से शुरु होने वाले iPOP Star शो में पवन सिंह जज की सीट पर दिखेंगे। इस शो के कई सारे प्रोमो आ चुके हैं। ऐसी उम्मीद की जा रही है कि, ‘राइज एंड फॉल’ में आकर जिस तरह से पावर स्टार ने बिग बॉस 19 सहित तमाम सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आने वाले शोज को पछाड़ा था, एक बार फिर से वो ही काम वो करते हुए दिखेंगे। सलमान खान के शो को एक बार फिर से पवन सिंह के नए सिंगिंग शो से टक्कर मिल सकती है। पवन सिंह के इस दूसरे शो का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।

Aarohi
Aarohihttps://www.dnpindiahindi.in/
आरोही डीएनपी इंडिया हिन्दी में देश, राजनीति , सहित कई कैटेगिरी पर लिखती हैं। लेकिन कुछ समय से आरोही अपनी विशेष रूचि के चलते ओटो और टेक जैसे महत्वपूर्ण विषयों की जानकारी लोगों तक पहुंचा रही हैं, इन्होंने अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई निफ्टू यूनिवर्सिटी से पूर्ण की है और लंबे समय से अलग-अलग विषयों की महत्वपूर्ण खबरें लोगों तक पहुंचा रही हैं।

Latest stories