Pawan Singh: सनी लियोनी और श्रद्धा कपूर जैसी बड़ी एक्ट्रेस के साथ काम करने वाले भोजपुरी सिनेमा के एक्टर और सिंगर पवन सिंह बहुत जल्द अब Salman Khan की हिरोइन Zareen Khan के साथ एक बेहद रोमांटिक सॉन्ग लेकर आने वाले हैं। इसके बोल ‘प्यार में हम हैं’ है। इस गाने का फर्स्ट लुक tseries.official ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया इंस्टाग्राम अकाउंट से पोस्ट किया है। इसमें पवन की बाहों में जरीन खान को साफ देखा जा सकता है। ब्लैक ड्रेस में दोनों की जोड़ी लाजवाब लग रही है। इनकी कैमिस्ट्री को देख एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया पूरी इंडिया में बवाल होने वाला है।
Pawan Singh और Zareen Khan का ‘प्यार में हम हैं’ Song इस दिन होगा रिलीज
पवन सिंह और जरीन खान के इस नए गाने की हलचल तो काफी दिनों से चल रही थी। लेकिन अब आधिकारिक रुप से इनके ‘प्यार में हम हैं’ गाने का फर्स्ट लुक भी सामने आ गया है।
Watch Post
इसमें Pawan Singh ने Zareen Khan को अपनी बाहों में लपेटा हुआ है। इसके साथ ही वो उन पर प्यार लुटा रहे हैं। दोनों ने ब्लैक ड्रेस एक-दूसरे को ट्यून करते हुए पहनी हुई है। गाने के म्यूजिक और इन दोनों की केमिस्ट्री को देखकर लग रहा है कि, ये एक रोमांटिक गाना होगा। आपको बता दें, इस गाने को 20 अगस्त को रिलीज किया जाएगा। Pyaar Mein Hain Hum Song का फर्स्ट लुक देखकर फैंस इसके रिलीज होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। आपको बता दें, जरीन खान ने Salman Khan की फिल्म वीर से बॉलीवुड में कदम रखा था। कई सालों बाद अब वो भोजपुरी सुपर स्टार पवन सिंह के साथ बवाल करने को पूरी तरह से तैयार है।
पवन सिंह और जरीन खान के गाने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है
Pawan Singh और Zareen Khan का ‘प्यार में हम हैं’ गाने के फर्स्ट लुक को जैसे ही टीसीरीज ने जारी किया वैसे, ही इस पर हजारों लाइक्स के साथ तमाम सारे लोगों के कमेंट भी आने लगे हैं। एक यूजर लिखता है, ‘पूरी इंडिया में बवाल मचेगा।’ दूसरा लिखता है, ‘इस सॉन्ग का बहुत ही बेसब्री से इंतजार है।’ तीसरा लिखता है, ‘एक बार फिर से पूरे Youtube Instagram को हैंग करने आ रहे है पॉवर स्टार।’ इस गाने के फर्स्ट लुक पर यूजर्स की तरफ से काफी सारी प्रतिक्रियाएं आ रही हैं।