Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनPM Modi: 'आप लाए नहीं तीसरी पीढ़ी….,' PM Modi ने Saif Ali...

PM Modi: ‘आप लाए नहीं तीसरी पीढ़ी….,’ PM Modi ने Saif Ali Khan से कही ये बात, तो हंसने लगा पूरा कपूर परिवार

Date:

Related stories

PM Modi: इन दिनों कपूर परिवार बॉलीवुड के शो मैन राज कपूर की 100वीं जयंती में व्यस्त है। 14 दिसंबर को कपूर परिवार ने राज कपूर की 100 जयंती मनाई। राज कपूर के 100 वीं जयंती पर कपूर परिवार ने RK फिल्म फेस्टिवल का आयोजन किया है। देश भर से कई दिग्गज कलाकार इस समारोह में आ रहे है। इसी बीच इंटरनेट पर पीएम मोदी (PM Modi) के साथ कपूर परिवार का एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में पीएम मोदी कपूर परिवार और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) से मजाक करते नजर आ रहे हैं।

PM Modi के इस बात पर हँसता नज़र आया कपूर परिवार

Watch This Video

बता दें कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में कपूर परिवार प्रधानमंत्री मोदी के साथ बैठे नज़र आ रहे है। वीडियो में सैफ अली खान कहते है कि आप पहले प्रधानमंत्री है जिनसे मैं मिल रहा हूं। वहीं जवाब में पीएम मोदी (PM Modi) कहते है कि मैं आपके पिताजी से मिला हूँ। आज मैने सोचा था कि तीसरी पीढ़ी से भी मुलाकात हो जाएगी लेकिन आप लाए नहीं। वहीं इस बात पर सबलोग हस्ते नजर आते है। साथ ही सैफ अली खान (Saif Ali Khan) और करीना कहते है कि हम लाना चाहते थे।

राज कपूर के जन्म दिवस पर पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

जानकारी के लिए बता दे कि राज कपूर हिन्दी सिनेमा जगत के सूपरहिट स्टार रहे है। उनके कमाल के स्क्रिन प्रज़ेस और बैहतर अभिनय के कारण शो उन्हे शो मान का टैग भी दिया गया। राज कपूर ने उन्होने साल 1948 में आर के स्टूडीयों की स्थापना की जो हिन्दी सिनेमा के लिए भेंट से कम नही था। राज कपूर एक अभिनेता के तौर पर तो सफल थे ही मगर उन्होने हिन्दी सिनेमा मे बतौर डायरेक्टर और प्रड्यूसर भी बड़ा नाम कमाया। साथ ही बतौर बतौर एक्टर, प्रड्यूसर और डायरेक्टर ‘आवारा’, ‘मेरा नाम जोकर’ और ‘बॉबी’ जैसी शानदार फिल्में बनाईं। इनकी 100वीं जयंती पर पीएम मोदी (PM Modi) ने भी श्रद्धांजलि दी है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

DNP न्यूज़ डेस्क
DNP न्यूज़ डेस्कhttps://www.dnpindiahindi.in
DNP न्यूज़ डेस्क उत्कृष्ट लेखकों एवं संपादकों का एक प्रशिक्षित समूह है. जो पिछले कई वर्षों से भारत और विदेश में होने वाली महत्वपूर्ण खबरों का विवरण और विश्लेषण करता है.उच्च और विश्वसनीय न्यूज नेटवर्क में डीएनपी हिन्दी की गिनती होती है. मीडिया समूह प्रतिदिन 24 घंटे की ताजातरीन खबरों को सत्यता के साथ लिखकर जनता तक पहुंचाने का कार्य निरंतर करता है

Latest stories