Priyanka Chopra: देसी क्वीन प्रियंका चोपड़ा अकसर अपने पति निक जोनस और बेटी मालती जोनस के साथ मस्ती करते हुए दिखती हैं। इनकी छोटी सी फैमिली बिल्कुल आम इंसान की तरह हर फेस्टिवल और डे को मनाती है। Mother’s Day पर भी सेलिब्रेटी परिवार पार्क में मस्ती करता हुआ दिखा। देसी गर्ल ने बेटी और पति के साथ मिलकर खास अंदाज में इस बड़े दिन को मनाया है। जिसकी तस्वीरें Social Media पर काफी सुर्खियां बटोर रही हैं।
Priyanka Chopra और Nick Jonas ने बच्ची के साथ मनाया Mother’s Day
International Star बन चुकी प्रियंका चोपड़ा के क्यूट पति Nick Jonas ने अपने nickjonas Instagram Account पर कुछ तस्वीरों को साझा किया है।
Watch Post
इसके साथ ही बुहत ही अच्छा कैप्शन देते हुए लुखा है कि, Mother’s Day in the park with my Love। इन फोटोज में देखा जा सकता है कि, पार्क में प्रियंका अपनी बेटी मालती के साथ बैठी हुई हैं और बिल्कुल आम मां की तरह उसके साथ खेल रही हैं। आस-पास की लोकेशन दिल चुराने वाली है। एक फोटो में देखा जा सकता है कि, प्रियंका ने अपनी बेटी को पकड़ा हुआ है और बच्ची के हाथ में हैप्पी मदर्स डे का कार्ड है। कुछ तस्वीरों में वह पति और अपने क्यूट डॉगी के साथ नजर आ रही हैं। पूरा परिवार एक साथ क्वालिटी टाइम बिता रहा है।
पोस्ट देख यूजर्स बोल रहे हैप्पी फैमिली
निक जोनस के इस पोस्ट पर चंद घंटों में ही 3 लाख 93 हजार से ज्यादा लाइक्स आ चुके हैं। वहीं, तमाम सारे यूजर्स के कमेंट भी आ रहे हैं। एक यूजर लिखता है कि, “ये ब्यूटीफुल फैमिली है”। दूसरा लिखता है” इन फोटोज को देखकर लग रहा है हर तरफ लव है”। इस पोस्ट को यूजर्स काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर प्रियंका और निक की काफी चर्चा है।