शुक्रवार, नवम्बर 14, 2025
होममनोरंजनसाउथ के दिग्गज स्टार Puneeth Rajkumar की आखिरी फिल्म इस दिन OTT...

साउथ के दिग्गज स्टार Puneeth Rajkumar की आखिरी फिल्म इस दिन OTT पर होगी रिलीज, फैंस के लिए होगी बड़ा गिफ्ट

Date:

Related stories

Children’s Day 2025 पर वायरल हो रही दिया मिर्जा की यह इमोशनल फोटो क्यों है खास, क्या आपने पहचाना

Children's Day 2025: पूर्व प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के जन्मदिन...

Puneeth Rajkumar: साउथ के दिग्गज स्टार पुनीत राजकुमार अब इस दुनिया में नहीं हैं लेकिन उनकी आखिरी फिल्म जल्द रिलीज होने वाली है। इस फिल्म के ओटीटी रिलीज डेट की घोषणा हो चुकी है और फैंस को इसके साथ ही एक और खुशखबरी भी मिली है। जी हां, पुनीत की आखिरी फिल्म ‘गंधड़ा गुड़ी’ ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है और फैंस की बेताबी बढ़ गई है। आइए जानते हैं आखिर कब रिलीज हो रही है फिल्म ‘गंधाड़ा गुड़ी’। यह फिल्म पुनीत के फैंस के लिए उन्हें याद करने का एक और मौक़ा है।

ब्लॉकबस्टर साबित हुई है ‘गंधडा गुड़ी’

‘गंधडा गुड़ी’ पुनीत राजकुमार की आखिरी फिल्म है जो साल 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को फैंस ने काफी पसंद किया था। 46 वर्ष की उम्र में पुनीत 2021 में इस दुनिया को हमेशा के लिए छोड़ गए हैं और उनका यूं जाना फैंस के लिए किसी सदमे से कम नहीं था। पुनीत के जाने के बाद इस फिल्म को दर्शकों ने एक इमोशनल टच के तौर पर देखा और यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई। अब ऐसे में पुनीत राजकुमार की 48वीं बर्थ एनिवर्सरी के पर फिल्म एक बार फिर ओटीटी रिलीज के लिए तैयार है।

इस दिन ओटीटी पर रिलीज होगी फिल्म

मिली जानकारी के मुताबिक ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो ‘गंधड़ा गुड़ी’ को रिलीज करने के लिए तैयार है। फिल्म 17 मार्च को स्ट्रीम की जाएगी। फैंस इस खबर से काफी खुश हैं और ओटीटी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि यह फिल्म प्लॉट जंगलों को काटना, जल सरंक्षण, प्लासिटक का उपयोग और वन्य जीवों को आने वाली कई परेशानियों से रूबरू करवाती है। कई दर्शक ऐसे हैं जो इस फिल्म को सिनेमाघरों में नहीं सकें हैं। ऐसे में उनके लिए यह किसी गिफ्ट से कम नहीं हैं। अब आप इसे घर बैठे एन्जॉय कर सकते हैं।

 

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories