Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 46: पुष्पा 2 द रूल रिलीज को 46 दिन हो चुके हैं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर अल्लू अर्जुन की कमाई लगातार जारी है। Dangal से तकरार के बीच बॉक्स ऑफिस पर तबाही मचाने में साउथ सुपरस्टार का जलवा देखा जा रहा है और पुष्पा राज अपना जादू चलाने में कामयाब हुए हैं। कहा जा रहा है कि वीकेंड पर पुष्पा 2 रीलोडेड वर्जन का सिनेमाघरों में खूब क्रेज देखा गया। यही वजह है कि Allu Arjun की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 46 हैरान कर रही है। हर दिन पुष्पा 2 द रूल आमिर खान की दंगल की हफ्ते भर की कमाई पर भारी पड़ती हुई नजर आ रही है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 46 के बाद देखें क्या Aamir Khan की Dangal को पछाड़ पाए Allu Arjun
जहां तक बात करें पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 46 की तो अल्लू अर्जुन की कमाई लगभग 1.18 करोड रुपए बताई जा रही है। हालांकि यह सिर्फ शुरुआती रुझान है। पुष्पा 2 तेलुगू, हिंदी और तमिल भाषा में लगातार पैसे छाप रही है और फैंस का प्यार दिखाई दे रहा है। हालांकि मलयालम भाषा में पुष्पा 2 द रूल की कमाई फिलहाल के लिए बंद हो गई है। इसके साथ ही Allu Arjun की पुष्पा 2 द रूल डे 46 के बाद कुल कमाई 1227.93 करोड़ रुपए बताया जा रहा है। Sacnilk की रिपोर्ट्स की माने तो निश्चित तौर पर Aamir Khan की दंगल को मात देने में अल्लू अर्जुन कामयाब रहे हैं।
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 46 के बाद क्या Aamir Khan की बादशाहत रहेगी जारी
जहां तक अल्लू अर्जुन के सामने दंगल की बात करें तो हर दिन पुष्पा 2 द रूल की कमाई Dangal से ज्यादा देखी जा रही है। आमिर खान की फिल्म ने छठे हफ्ते तक हर दिन कमाई की थी लेकिन सातवें हफ्ते का कुल कलेक्शन 1.02 करोड रुपए हुआ था जिसमें सिर्फ हिंदी भाषा में ही लोगों का प्यार नजर आया था। अब ऐसे में फूंक फूंक कर सातवें हफ्ते के बाद कमाई करने वाली दंगल के सामने Allu Arjun का जलवा अभी कायम है।
Pushpa 2 The Rule Box Office Collection Day 46 के बाद जाने Dangal के सामने Allu Arjun का हाल
ऐसे में यह देखना दिलचस्प होने वाला है कि अल्लू अर्जुन क्या वर्ल्डवाइड दंगल तक पहुंच पाते हैं। पुष्पा 2 x के मुताबिक Allu Arjun की पुष्पा 2 द रूल बाहुबली 2 के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए Dangal के काफी करीब पहुंच चुकी है। इसके मुताबिक बहुत जल्द 2000 करोड़ की कमाई करने वाली दंगल को भी अल्लू अर्जुन मात दे सकते हैं। हालांकि Koimoi रिपोर्ट की माने तो अभी भी Aamir Khan का पलड़ा भारी है।