Pushpa 2 The Rule Box Office Collection: Allu Arjun की फिल्म पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर लगातार बात हो रही है। सिनेमाघर में कमाल दिखाने वाली पुष्पा 2 फिलहाल ओटीटी प्लेटफार्म नेटफ्लिक्स पर भी टॉप 10 में राज कर रही है। हर दिन एक नई माइलस्टोन साबित कर रही है। यह सच है कि वर्ल्डवाइड 8 साल पहले रिकॉर्ड कायम करने वाली आमिर खान की Dangal अभी भी अपनी बादशाहत जारी रखने में कामयाब रही है। अल्लू अर्जुन भी उन्हें नहीं हिला पाए लेकिन बावजूद इसके साउथ सुपरस्टार का नाम इतिहास में दर्ज किया गया है। इंडियन हिस्ट्री में यह सबसे बड़ी फिल्म बन गई हैं और Aamir Khan की दंगल भी इन मामले में पीछे है।
Aamir Khan की Dangal के सामने Allu Arjun के देखें रिकॉर्ड
अगर बात करें आमिर खान की दंगल से परे पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की तो रिलीज से पहले ही गानों का धमाल देखने को मिला। यह यूट्यूब पर ग्लोबली ट्रेंड करने लगी। गाने को रिकॉर्ड ब्रेकिंग व्यूज मिले और यह अपने आप में बहुत बड़ी बात है। इसके अलावा Pushpa 2 सबसे ज्यादा पहले हफ्ते में कमाई करने वाली फिल्म बन गई। इसने वर्ल्डवाइड भी अपनी एक अलग पहचान बनाई। इसके अलावा सबसे ज्यादा तेजी से 1000 करोड़ कमाई करने वाली फिल्म पुष्पा 2 द रुल बन गई है।
Allu Arjun की Pushpa 2 The Rule Box Office Collection के सामने Aamir Khan की Dangal की हवा टाइट
वर्ल्डवाइड आमिर खान की दंगल का जलवा भले ही दिखा हो लेकिन भारत में अल्लू अर्जुन अपना रुतबा कायम करने में चौतरफा कायम रही है। Allu Arjun के रिकॉर्ड्स को देखें तो वह अपना दबदबा हर जगह पर बरकरार रखे हैं। इस मामले में आमिर खान की Dangal भी मात खा गई। आइए एक नजर देखते हैं अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2 द रूल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर और किन रिकॉर्ड से साउथ सुपरस्टार अपना नाम दर्ज कर चुके हैं।
अगर Pushpa 2 The Rule Box Office Collection की बात करें तो पुष्पा 2 सॉन्ग को ग्लोबल चार्टबस्टर में देखा जा रहा है। इसे 1000 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। यह निश्चित तौर पर आमिर खान की दंगल के लिए मुसीबत है।