बिग बॉस OTT पर जलवा दिखाने के बाद Rapper Emiway Bantai ने न्यू सॉन्ग को लेकर किया खुलासा, देखें Video

0
333

Rapper Emiway Bantai: पॉपुलर रैपर एमीवे बंटाई का असली नाम वैसे तो बिलाल शेख है लेकिन हिप हॉप कम्युनिटी का बड़ा चेहरा बनने के बाद लोग उन्हें लोग बंटाई कहकर ही बुलाते हैं। वहीं फिलहाल बंटाई अपने न्यू ट्रैक ‘कुड़ी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस गाने को प्रमोट करने के लिए रैपर बिग बॉस ओटीटी 2 के वीकेंड के वार पर पहुंचे थे जहां वह सलमान खान और कंटेस्टेंट के साथ मस्ती करते हुए नजर आए। इस बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में बंटाई ने अपने इस गाने को लेकर कई खुलासे किए हैं। यह बात सच है कि उनके इस गाने को सुनने के बाद कोई भी झूमने के लिए मजबूर हो जाएगा और यही बंटाई के गाने की खासियत भी है।