Rishab Shetty: ऋषभ शेट्टी अपनी फिल्म Kantara को लेकर काफी सुर्खियों में रहे थे और फिल्म ने ताबड़तोड़ कमाई से फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक पहचान बनाई है। ऐसे में बहुत जल्द द प्राइड ऑफ भारत: Chhatrapati Shivaji Maharaj को लेकर वह सिनेमाघरों में तबाही मचाने के लिए आ रहे हैं। फिल्म रिलीज को लगभग 2 साल शेष है लेकिन खुमार लोगों के सिर से कम होने का नाम नहीं ले रहा है। वहीं इस सबके बीच मेकर्स की तरफ से Rishab Shetty के एक और लुक को शेयर किया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती पर ऋषभ शेट्टी की फिल्म से यह पोस्टर फिलहाल चर्चा में है।
Rishab Shetty की Chhatrapati Shivaji Maharaj को लेकर मेकर्स ने कहीं ये बात
Sandip S Singh ने इस पोस्ट को शेयर करते हुए लिखा, ‘जय भवानी जय शिवाजी। हर हर महादेव। महान योद्धा राजा छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर हम गर्व के साथ पहला लुक पेश करते हैं जिसमें पूरे महाद्वीप की नियति बदलने वाले महान राजा की शक्ति और भक्ति को दिखाया गया है। एक असाधारण टीम के साथ बहादुर सम्मान और स्वराज्य की उनकी और असाधारण गाथा को जीवंत करना एक सर्वोच्च सम्मान है। इस पोस्टर में मां भवानी के आगे ऋषभ शेट्टी नजर आ रहे हैं। हालांकि इस दौरान उनकी शक्ल नहीं दिखाई गई है लेकिन यह लोगों को बेताब कर देने के लिए काफी है। Chhatrapati Shivaji Maharaj के तौर पर Rishab Shetty को देखना निश्चित तौर पर काफी एक्साइटिंग है।
क्या है Rishab Shetty की Chhatrapati Shivaji Maharaj में एक्साइटिंग
ऋषभ शेट्टी की द प्राइड ऑफ भारत: छत्रपति शिवाजी महाराज की बात करें तो यह दुनिया भर में 21 जनवरी 2027 को रिलीज होने वाली है। रिपब्लिक डे वीकेंड पर यह फिल्म हिंदी, कन्नड़, तेलुगू, तमिल, मराठी, मलयालम और बंगाली भाषा में दस्तक देगी जो निश्चित तौर पर फैंस के लिए काफी एक्साइटिंग है। अब यह देखना वाकई काफी खास होने वाला है कि आखिर Rishab Shetty की फिल्म कांतारा की तरह सिनेमाघर में अपनी धाक जमा पाती है। हालांकि यह सच है कि इसे लेकर लोगों के बीच एक अलग जुनून है।