Monday, May 19, 2025
HomeमनोरंजनBattleground में Rubina Dilaik के चहेते कंटेस्टेंट की बनी जोड़ी! फैमिली वीक...

Battleground में Rubina Dilaik के चहेते कंटेस्टेंट की बनी जोड़ी! फैमिली वीक में देखें कैसे बदला रियलिटी शो का मौसम

Date:

Related stories

Rubina Dilaik: अमेजन एमएक्स प्लेयर रियलिटी शो बैटलग्राउंड को लेकर पिछले लंबे समय से रुबीना दिलैक लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वहीं इस सबके बीच Battleground धीरे-धीरे फाइनल के करीब आ रहा है और अब ऐसे में फैमिली वीक के दौरान बदला हुआ मौसम साफ नजर आया। इस दौरान कंटेस्टेंट के घरवाले आकर उनके मनोबल को बढ़ाते हुए दिखे। ऐसे में एक कंटेस्टेंट जिसने सबसे अधिक सुर्खियां बटोरी है वह है अंकुल। जी हां हम उन्ही अंकुल की बात कर रहे हैं जिन्हें लेकर रजत दलाल ने एक बड़ा खुलासा शो में किया है। आइए देखते हैं प्रोमो वीडियो में क्या है।

Rubina Dilaik के Battleground में क्या बन गई अंकुल और अंजलि की जोड़ी

दरअसल बैटलग्राउंड में अंजलि रावत की मां आई जिनसे अंकुल पूछता है कि कैसा लग रहा है आंटी इतना अच्छा खेल रही है गेम में। इस पर अंजलि रावत की मां जवाब देती है कि “बहुत अच्छा लग रहा है। दोनों अच्छे लगते हो साथ में। दोनों अच्छा खेल रहे हो।” ऐसे में अंकुल और अंजलि शर्माते हुए नजर आते हैं। वहीं जब बाकी कंटेस्टेंट यह कहते हैं कि आप यह कह दो कि आपकी हां है इस रिश्ते में। तब अंजलि की मां यह कहती हुई नजर आती है कि यह तो गेम शो है बाहर जाने के बाद देखते हैं यहां तो कुछ भी हो सकता है।

बैटलग्राउंड में क्या बदलेगा फैमिली वीक के बाद माहौल

Battleground में रुबीना दिलैक के चहेते कंटेस्टेंट अंकुल को लेकर अंजलि रावत की मां ने जो कहा वह निश्चित तौर पर हरी झंडी है। अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प है कि क्या शो में अंजलि रावत और अंकुल की जिस कदर दोस्ती है क्या बाहर बरकरार रह पाती है। वहीं अंकुल के पिता भी शो में अंजलि रावत की तारीफ करते हुए दिखते हैं और कहते हैं दोनों साथ में अच्छा खेलते हो। फैमिली वीक के बाद आखिर Rubina Dilaik के शो में क्या बदलाव आता है यह देखना दिलचस्प है।

बैटलग्राउंड में रजत दलाल ने बीते दिन रुबीना दिलैक से कहा था कि वह इंस्टाग्राम पर अंकुर को वोट करने के लिए पोस्ट करती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories