Saiyaara Box Office Collection Day 7: सैयारा को रिलीज हुए 1 हफ्ता हो चुका है। इन आठ दिनों में फिल्म ने रिकॉर्डतोड़ कमाई कर ली है। Ahaan Panday और Aneet Padda का ये लव स्टोरी अभी तक 172.50 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। सैयारा एक लव स्टोरी है , जिसका बजट लगभग 60 करोड़ के आस-पास है लेकिन, अब ये 200 करोड़ के कलेक्शन तक पहुंचने वाला है। सैयारा का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन बढ़ता जा रहा है। लेकिन सातवें दिन की कमाई में कमी आयी है। अभी तक सबसे कम कमाई फिल्म ने बृहस्पतिवार को की है। लेकिन उसके बाद भी ये रिकॉर्ड तोड़ने को पूरी तरह से तैयार है।
Saiyaara Box Office Collection Day 7 में आयी गिरावट
अहान पांडे और अनीत पड्डा की सैयारा इस साल की सबसे हिट फिल्मों में शामिल हो गई है। 60 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म सातवें दिन सिर्फ 18.75 करोड़ का ही कलेक्शन कर सकी। ये अभी तक सबसे कम कमाई है।

ऑपनिंग डे पर फिल्म ने 21.5 करोड़ का कलेक्शन किया गया है। उसके बाद दूसरे दिन ये कमाई 26 करोड़ हुई। सैयारा ने पहले रविवार को सबसे ज्यादा कमाई यानी की 35.75 करोड़ का कलेक्शन किया था। सातवें दिन की कमाई भले ही कम हो लेकिन ये वीकेंड पर इतिहास रच सकती है। मेकर्स को Saiyaara Box Office Collection के बढ़ते हुए आंकड़ों से पूरी उम्मीद है कि,ये 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। कलेक्शन के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।
Ahaan Panday और Aneet Padda की सैयारा लोगों के दिलों पर छोड़ रही छाप
मोहित सूरी की फिल्म सैयारा छावा, रेड 2 जैसी सुपरहिट फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है। इस साल की ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्में है। अहान पांडे की ये पहली फिल्म हैं। Ananya Panday के कजिन भाई अहान पांडे ने अपनी एक्टिंग से लोगों के दिलों को जीत लिया है।वहीं, Aneet Padda इससे पहले गली बॉय फिल्म में साइड रोल कर चुकी है। लेकिन वो बॉलीवुड इंडस्ट्री के लिए एक आउट साइडर हैं। अनीत की एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आ रही है। यही वजह है कि, थिएटर से ऑडियंस के रोते और बिलखते हुए वीडियो सामने आ रहे हैं। सैयारा ने फैंस के दिल और दिमाग पर कब्जा कर लिया है।