सोमवार, अप्रैल 29, 2024
होममनोरंजनSalman Khan के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी की हुई...

Salman Khan के घर पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपी की हुई गिरफ्तारी, मामले में हुए कई बड़े खुलासे

Date:

Related stories

Salman Khan: बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में हैं। दरअसल रविवार की सुबह सलमान खान के घर गैलेक्सी के बाहर तीन राउंड फायरिंग की गई जिसके बाद इस मामले की जांच की जा रही है। फैंस और सोशल मीडिया पर हलचल मच गई। वहीं उसके बाद पुलिस इस मामले की जांच पड़ताल में लग गई। एक तरफ अज्ञात के खिलाफ भारतीय दंड संहिता आईपीसी की धारा 307 (हत्या का प्रयास) और शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। वहीं अब लेटेस्ट रिपोर्ट की माने तो इस फायरिंग के मुख्य दोनों आरोपी को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

इस शहर से हुई आरोपियों की गिरफ्तारी

सीसीटीवी कैमरा खंगालने के बाद दोनों आरोपियों का चेहरा सामने आया था और पुलिस उसके बाद इस पहेली को सुलझाने में लग गई। दरअसल फायरिंग के दौरान आरोपियों ने अपने चेहरे को हेलमेट से ढक रखा था। वही जब सही से आसपास के सीसीटीवी फुटेज को देखा गया तब मोटरसाइकिल के नंबर से मालिक तक पहुंच गया। लेकिन पता चला कि उसने कुछ ही दिन पहले अपनी मोटरसाइकिल को बेच दिया था लेकिन काफी जद्दोजहद के बाद गुजरात पुलिस की टीम ने पश्चिमी कच्छ से दोनों को गिरफ्तार कर लिया है।

आरोपियों को लेकर हुए ये खुलासे

आरोपियों की पहचान बिहार के पश्चिम चंपारण के विकी साहब गुप्ता (24) और सागर श्रीजोगेन्द्र पाल (21) तौर पर बताई जा रही है। जब इनका कनेक्शन ढूंढा गया तब यह पता चला है वे वह दोनों लॉरेंस बिश्नोई गैंग के लिए काम करते हैं। वही आरोपियों ने इस बात को कबूल किया कि फायरिंग के बाद उसने उन्होंने गोलियां को सूरत नदी में बहा दिया था।

लंबे समय से ताक में थे ये आरोपी

कहा जा रहा है कि इस घटना को अंजाम देने के लिए दोनों पिछले एक महीने से ताक लगाए बैठे थे और वह मुंबई के पास पनवेल में रह रहे थे। एक महीने से गैलेक्सी की रेकी कर रहे थे। सलमान खान के घर फायरिंग की जिम्मेदारी लेने वाली धमकी भरी फेसबुक पोस्ट की आईपी एड्रेस की जांच की गई तब पता चला कि इसका कनेक्शन गैंगस्टर लॉरेंस के भाई अनमोल ने पुर्तगाल से की थी। वही इस मामले के बाद सलमान खान की सिक्योरिटी बढ़ा दी गई है ताकि परिंदे भी पंख ना मार सके।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories