Salman Khan: सलमान खान द बैटल ऑफ गलवान फिल्म को लेकर लगातार चर्चा में हैं। वहीं इस सबके बीच इसकी शूटिंग शुरू हो चुकी है और ऑफीशियली पुष्टि एक्टर की तरफ से कर दी गई है। फोटो को शेयर करते हुए फैंस को भाईजान ने जबरदस्त तोहफा दिया है। बिग बॉस 19 के होस्ट और बहुत जल्द द बेड्स ऑफ बॉलीवुड में नजर आने वाले Salman Khan के इस पोस्ट ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी। जिसने भी देखा उसकी बेकरारी साफ झलक रही है क्योंकि सिकंदर एक्टर के लिए लोग किस कदर क्रेज़ी है यह बताने की जरूरत नहीं है।
क्या आपने देखा सलमान खान का Battle Of Galwan लुक
बैटल ऑफ गलवान से Salman Khan ने फर्स्ट लुक शेयर किया है जिसमें वह खाकी वर्दी में दिख रहे हैं। उनके चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं। सिर्फ एक झलक ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी और सलमान खान भीBattle Of Galwan को लेकर चर्चा में आ गए हैं। इसे देखने के बाद यूजर्स इसे माशाल्लाह बता रहे हैं और ब्लॉकबस्टर लोडिंग कह रहे हैं। ऑफीशियली बैटल ऑफ़ गलवान ऑन फ्लोर हो चुका है और यह सलमान के फैंस के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है।
तारीफ करते नहीं थक रहे Salman Khan के बैटल ऑफ गलवान फैंस
सलमान खान Battle Of Galwan में सच्ची कहानी को दिखाने के लिए आ रहे हैं और ऐसे में इसका रिव्यु देते हुए लोग उन्हें रियल हीरो बताते हुए नजर आए। लोगों का कहना है कि एक बार फिर भाई अपने फार्म में आ गए हैं तो एक ने कहा एक बार होगा कमबैक। एक यूजर ने कहा भाई जान तो दूसरे ने कहा लंबे अरसे के बाद मचेगी तबाही। एक यूजर ने कहा भाई आप फायर हो तो एक ने कहा ओल्ड वाइब हिस्ट्री रास्ते में है।
जब से Salman Khan की बैटल ऑफ गलवान की झलक दिखाई गई थी तब से फैंस इसके लिए इंतजार में हैं।