---Advertisement---

Sana Makbul से अकेले क्यों मिलेंगे नेजी! पैपराजी की बातें सुनकर बिग बॉस ओटीटी 3 विनर ने किया इस तरह रिएक्ट

Sana Makbul: नेजी ने कहा कुछ ऐसा जिसकी वजह से चर्चा में आई सना। आइए जानते हैं क्या है वीडियो में। अपने एक्सप्रेशन से सना ने लोगों को किया हैरान, वीडियो हुआ वायरल।

By: Anjali Wala

On: गुरूवार, अगस्त 8, 2024 7:40 अपराह्न

Sana Makbul
Follow Us
---Advertisement---

Sana Makbul: बिग बॉस ओटीटी 3 के घर में कुछ दोस्ती काफी चर्चा में रही और निश्चित तौर पर इन्हीं में से एक है सना मकबूल और नेज़ी की दोस्ती। ये एक दूसरे को अपना बमाई कहते थे। दोनों के रिश्ते पर कई दफा सवाल भी उठाए और यहां तक कि लोगों का कहना था कि क्या नेजी सन से प्यार करने लगे हैं। हालांकि जब इस बारे में नेजी को पता चला तो वह मीडिया के सामने भड़क उठे थे। लेकिन इस सबके बीच पैपराजी कुछ ऐसा कहा है जो अब चर्चा में है।

नेजी की बात सुन हंसने लगी सना

दरअसल इसका खुलासा सना के सामने पैपराजी ने किया और कहा कि नेजी ने बताया है कि वह आपसे अकेले मिलेंगे। जब सना मकबूल को स्पॉट किया गया तो पैप्स ने उनसे कहा कि “आप नेजी से परसो मिली थे वह काफी खुश थे और उन्होंने कहा है कि वह आपसे अकेले मिलेंगे। यहां तक उन्होंने कहा है कि तुम लोग मत आना मुझे अकेले मिलना है।” या सुनने के बाद सना काफी हंसने लगती है और शरमा जाती है वह कहती है क्योंकि वह मेरा ‘बमाई’ है।

सना को लेकर नेजी सीरियस

वीडियो में पैपराजी यह कहते हुए नजर आते हैं कि आपकी जीत की खुशी उनको बहुत हुई है। इस पर सना कहती है अगर वह जीतता तो भी मुझे अच्छा लगता, मुझे खुशी होती। इस पर पैप्स ने कहा कि “वह आपके बारे में बहुत सोचते हैं बहुत कुछ सोच रहे हैं। आपकी एक्टिंग में भी बहुत चीज आनी चाहिए।” इस बात को सुनकर सना हंसने लगती है और हाथ जोड़कर धन्यवाद कहकर चली जाती है।

लोग भी बनाने लगे बात

इस वीडियो को देखने के बाद लोग इस पर जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा नेजी से शादी नहीं करनी तो दूसरे ने कहा नेजी और सना साथ में बहुत अच्छे लगते हैं। एक ने कहा इन दोनों की मुलाकात का इंतजार रहेगा यह बस लाइमलाइट के लिए साथ है। तो दूसरे ने कहा इसी की वजह से अपने बॉयफ्रेंड से ब्रेकअप करेगी।

सुर्खियों में है सना और नेजी

गौरतलब है कि टॉप 2 तक सना मकबूल और नेजी की जोड़ी पहुंची थी जहां सना ने ट्रॉफी को अपने नाम किया तो दूसरी तरफ नेजी फर्स्ट रनर अप बने। बिग बॉस से निकलने के बाद भी वे लगातार चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि दोनों बहुत जल्द एक प्रोजेक्ट में साथ नजर आएंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘DNP INDIA’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOKINSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

Anjali Wala

अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।
For Feedback - feedback@dnpnewsnetwork.com

Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Related News

Varanasi SS Rajamouli

जनवरी 21, 2026

The 50

जनवरी 21, 2026

Viral Video

जनवरी 21, 2026

Prayagraj Plane Crash

जनवरी 21, 2026

O Romeo Trailer

जनवरी 21, 2026

Elvish Yadav

जनवरी 21, 2026