Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 का लेटेस्ट प्रोमो वीडियो आपका दिल जीत लेगा जहां जेन-जी पिचर्स से लेकर रोबोटिक विजन तक देखने को मिलने वाला है। वहीं प्रोमो में देख सकते हैं जहां कुछ पिचर्स सवालों के घेरे में आते हैं तो कुछ अपनी पिच से शार्क को इंप्रेस कर देते हैं। वहीं इस तक के बीच लेटेस्ट प्रोमो वीडियो में आइए देखते हैं शार्क टैंक इंडिया 5 में आखिर कौन सा पिचर ऐसा पहुंचा जिसने यहां तक कह दिया कि अगर उन्हें डील नहीं मिली तो वह यहीं बैठ जाएंगे। जेन जी का पिचिंग स्टाइल सोशल मीडिया पर चर्चा में है। आइए देखते हैं शार्क टैंक इंडिया 5 का प्रोमो।
Shark Tank India 5 में पिचर ने गजब पिच से सबको किया हैरान
दरअसल शार्क टैंक इंडिया 5 के प्रोमो वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया, “जेन जी पिचिंग से लेकर रोबोटिक इनोवेशन और प्लांटेशन आइडिया। शार्क टैंक के इस सीजन में सब कुछ है।” जहां दिखाया गया है कि गोट लाइफ जो 30 सेकंड में हेल्दी ओट्स बनाने का दावा करती है। इस ब्रांड को लेकर डील मांगने पिचर पहुंचता है और जेन जी स्टाइल में पिच करता है। जहां शार्क टैंक इंडिया 5 में वह कहता है कि “इंडिया में खाने-पीने की आदत को कोई नहीं सुधार सकता इसलिए हमने बनाया गुड लाइफ हाई प्रोटीन ओट्स जो सिर्फ 30 सेकंड्स में बन जाते हैं। यह एक कंपलीट मील है और अगर आज मुझे डील नहीं मिली तो मैं यहां ही बैठ जाऊंगा।”
जेन जी आइडिया से इंप्रेस हुए शार्क टैंक इंडिया 5 जज
वहीं पिचर के इस आईडिया को सुनने के बाद अनुपम मित्तल से लेकर अमन गुप्ता और रितेश अग्रवाल तक शॉक्ड रह जाते हैं। वहीं अमन गुप्ता कमेंट करते हुए कहते हैं कि ‘मुझे लगता है कि आपको अपने बारे में पता है आपको जेन जी आइडिया पता है। वाह सॉलिड है।”
क्या पिचर्स कर पाएंगे शार्क को इंप्रेस
इसके अलावा शार्क टैंक इंडिया 5 में आविष्कार कंपनी में आती है जो बच्चे के फ्यूचर को शेप देने की बात करते हैं। वहीं अमन गुप्ता इस पर सवाल उठाते हुए नजर आते हैं तो इसके अलावा प्लांटी कंपनी भी आती है जो प्लांटेशन आइडिया को लेकर डील मांगती है। हालांकि बाद में अनुपम मित्तल उसकी कीमत को लेकर पिचर से सवाल करते नजर आते हैं। ऐसे में यह देखना है कि आखिर किसे डील मिलती है।






