सोमवार, जनवरी 12, 2026
होममनोरंजनShark Tank India 5: डील जीतने के लिए पिचर ने बिल्ली के...

Shark Tank India 5: डील जीतने के लिए पिचर ने बिल्ली के फूड्स को बताया इंसानों के लिए फिट! दावे ने विनीता सिंह की निकाली चीख

Date:

Related stories

Shark Tank India 5: शार्क टैंक इंडिया 5 की शुरुआत काफी धमाकेदार रही है और हर एपिसोड अपने में चर्चा में है लेकिन इस सबके बीच नया प्रोमो वीडियो जारी किया गया है। आने वाले एपिसोड को लेकर निश्चित तौर पर पेट लवर्स को शॉक्ड कर सकता है क्योंकि यहां आई पिचर्स ने अपने पिच से शार्क को भी हैरान कर दिया। कैट फूड को इंसान के लिए भी हेल्दी बताकर इस पिचर ने शार्क का ध्यान खींचा है। आइए जानते हैं क्या है इस प्रोमो वीडियो में जो आपको भी हैरान कर सकता है। यह बिजनेस रियलिटी शो के लिए एक्साइटेड कर सकता है।

पिचर्स के दावे ने Shark Tank India 5 के शार्क को किया हैरान

जहां शार्क टैंक इंडिया 5 के इस वीडियो की बात करें तो प्रोमो के साथ कहा गया, “यह एक जबरदस्त मुकाबला है दो पेट ब्रांड शार्क को इंप्रेस करने और फंडिंग जीतने के लिए मुकाबला कर रहे हैं।” जहां वीडियो में देख सकते हैं कि नूटी बाय पिट पॉइंट पिचर यह कहते हुए नजर आते हैं कि हर भाव भाव और म्याऊं म्याऊं को हमसे बेहतर कोई नहीं जानता है। वेन वीडियो में दिखाया जाता है कि smylo ब्रांड के पीछे पिचर दावा करते हैं कि उनका प्रोडक्ट नेचुरल है और बिल्ली के खाने को इंसान भी खा सकते हैं। इतना सुनने के बाद अनुपम मित्तल भी शॉक्ड रह जाते हैं।

शार्क टैंक इंडिया 5 में कैसे तीखे सवालों से जूझेंगे पिचर्स

नमिता थापर पिचर की बात सुनकर शॉक्ड रह जाती है। शार्क टैंक इंडिया 5 में आए इस पिचर्स ने लोगों का ध्यान खींच लिया है जहां पिचर एक दूसरे को टक्कर देने के लिए बड़े-बड़े दावे करते हुए नजर आते हैं। कौन सा ब्रांड अपने को बेहतर बना कर शार्क को इंप्रेस करेंगे और डील क्रैक कर पाएंगे क्योंकि दोनों ही पेट प्लांट्स को कई तीखे सवालों का सामना करना पड़ता है। शार्क टैंक इंडिया 5 में किसे डील मिलेगी यह देखना एपिसोड में दिलचस्प होने वाला है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories