सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनShark Tank India Season 5: शार्क टैंक ने इस पिचर के स्मॉल...

Shark Tank India Season 5: शार्क टैंक ने इस पिचर के स्मॉल ब्रांड को बनाया ट्रस्टेड नाम, दोगुना बढ़ गया ऑर्गेनिक सेल

Date:

Related stories

Shark Tank India Season 5: शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 की शुरुआत बहुत जल्द होने वाली है और इसके लिए रजिस्ट्रेशन और ऑडिशन करने के बाद आप भी अपना पिच शार्क के सामने दे सकते हैं। वहीं इस सबके बीच Shark Tank India Season 5 ने एक्स पिचर के Video को शेयर करते हुए लोगों को मोटिवेट करते हुए दिखे। यह उन लोगों के लिए खास है जो अपने बिजनेस को एक ब्रांड बनाने के बारे में सोच रहे हैं। आइए देखते हैं इस वीडियो में क्या है।

गेम चेंजिंग मोमेंट बन सकता है Shark Tank India Season 5

शार्क टैंक इंडिया ने इस वीडियो को इंस्टाग्राम चैनल से शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “हमने हिम्मत की हमने गोता लगाया, हमने छलांग लगाई अब टैंक में उतरने की आपकी बारी है। शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 के ऑडिशन 8 अगस्त से शुरू हो रहे हैं। इंतजार मत कीजिए रजिस्टर करिए।” वीडियो में Prasanna Vasanadu नजर आ रही है जो Tikitora फाउंडर है और उन्हें शार्क टैंक इंडिया सीजन 4 में देखा गया था। इन्होंने न सिर्फ फंड लिया बल्कि इतिहास भी बनाने में कामयाब हुई जो उनके लिए गेम चेंजर साबित हुआ।

शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 से पहले जानिए इस पिचर का सफरनामा

Shark Tank India Season 5 से पहले यह बताती हुई नजर आती है कि शार्क टैंक इंडिया के बाद मैंने देखा कि ऑर्गेनिक सेल में दो गुना वृद्धि हुई है। 20% Roas तरक्की हुई और हमारा कस्टमर बेस 40% तक बढ़ गया। वह बताती है कि विनीता सिंह ने जब ऑनेस्ट ब्रांड कहा तब जैसे सब कुछ मिल गया।शार्क टैंक के बाद जिंदगी किस तरह से बदल गई इस बारे में बात करते हुए प्रसन्ना कहती है ट्रस्टेड नाम में बदल चुकी हैं और हमारी लॉयल कम्युनिटी बन गई है। हमारी सर्च वैल्यू 200% तक बढ़ गई। Shark Tank India ने जिंदगी बदल दी और अब वह स्मॉल ब्रांड नहीं बल्कि एक ट्रस्टेड नाम बन चुकी हैं। ऐसे में शार्क टैंक इंडिया सीजन 5 में रजिस्ट्रेशन करके आप भी अपने बिजनेस को एक पहचान दे सकते हैं।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories