Sharmila Tagore: धर्मेंद्र और शर्मिला टैगोर के बीच एक अलग कनेक्शन था। दरअसल दोनों ही अपना जन्मदिन 8 दिसंबर को मनाते थे लेकिन इस बार उनका बर्थडे ट्विन इस दुनिया में नहीं रहा और ऐसे में इस खास मौके पर लीजेंडरी अदाकारा ने अपने बर्थडे ट्विन के लिए कुछ ऐसा कहा जो चर्चा में है। द इंडियन एक्सप्रेस के साथ उन्होंने लिखा कि उन्हें जिंदगी में एक बात का मलाल रहेगा। हालांकि इस दौरान धर्मेंद्र के साथ काम करने के बारे में उन्होंने जो कहा वह वाकई भावुक कर देने वाला है। शर्मिला टैगोर के मुताबिक दशकों पहले धर्मेंद्र पर जो रोशनी पड़ी है वह ठीक वैसे ही है जैसी आज है। उनकी चमक स्थिर रही है। आइए जानते हैं आखिर किस बात का अफसोस शर्मिला टैगोर को रहेगा जिसका जिक्र उन्होंने किया है।
शर्मिला टैगोर ने धमेंद्र की शोहरत को लेकर क्या कहा
शर्मिला टैगोर ने कहा कि शायद उनकी चमक इसलिए बॉलीवुड इंडस्ट्री में स्थिर है क्योंकि जब हम उन्हें ही मैन के रूप में पसंद करते हैं या सबसे खूबसूरत आदमी कहते हैं तब भी धर्मेंद्र खुश और बेफिक्र लगते थे। उन्होंने शोहरत को ऐसे हल्के में लिया जैसे वह किसी और का हो। एक्ट्रेस के मुताबिक ही मैन की विरासत न सिर्फ उनके काम तक सीमित है बल्कि उस नर्मी तक भी है जिसके साथ उन्होंने लोगों से अपना जुड़ाव रखा। एक्ट्रेस के मुताबिक धर्मेंद्र के साथ काम करना या उनसे जुड़ना उस स्थिर रोशनी के साथ रहना है जिसने न सिर्फ स्क्रीन को बल्कि हम सभी की जिंदगी को भी रोशन किया है।एक्ट्रेस ने बताया कि कैसे शुरुआत में मेरा साथ दिया और इंडस्ट्री में सहज कराया।
Sharmila Tagore को इस बात का रहेगा धमेंद्र के निधन के बाद मलाल
गौरतलब है कि शर्मिला टैगोर और धर्मेंद्र देवर और अनुपमा, सत्यकाम, मेरे हमदम मेरे दोस्त, चुपके चुपके जैसी फिल्मों में एक साथ काम कर चुके हैं। शर्मिला टैगोर और धर्मेंद्र को आखिरी बार सनी देओल की फिल्म सनी में देखा गया था लेकिन आपको बता दे कि शबाना आजमी की जगह रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में पहले शर्मिला टैगोर को कास्ट किया जाना था लेकिन सर्जरी की वजह से एक्ट्रेस फिल्म को नहीं कर सकी थी और एवरग्रीन अदाकारा ने बताया कि इस फिल्म को न करने का मलाल उन्हें है।
धमेंद्र की तारीफ में क्या बोली शर्मिला टैगोर
धर्मेंद्र की तारीफ करते हुए शर्मिला टैगोर ने यह भी कहा कि उन्होंने अपने फेम को कभी भी अपने वसूलों को बिगाड़ने नहीं दिया। स्टारडम लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी कर देती है इनसिक्योरिटी बना देता है लेकिन उनका हर किसी के साथ रिश्ता अलग था। वह स्पॉटबॉय के लिए भी वही अपनापन दिखाते थे जो टेक के बीच कुर्सियां लेकर दौड़ते थे। लाइट्समैन से लेकर जूनियर आर्टिस्ट तक के साथ उनका दरियादिली देखने लायक होती थी जो पंजाब की मिट्टी से आई। शर्मिला टैगोर ने भावभीनी होते हुए कहा, “खुले विचारों वाले, गर्मजोशी वाले, रैंक की परवाह किए बिना। धर्म अब उसी मिट्टी में लौट आए हैं।”
आखिर कब हुई थी शर्मिला और धर्मेंद्र के बीच दिल खोलकर बातचीत
रिपोर्ट की माने तो शर्मिला टैगोर 2023 में शुरुआती स्टेज के लंग कैंसर की सर्जरी करवाई थी। इसी दौरान धर्मेंद्र के साथ उनकी बातचीत हुई जहां उन्होंने एक्टर से कहा था, “स्टारडम लोगों को ज़िंदगी से भी बड़ा बना सकता है, धर्मेंद्र, अजीब बात है, इंसान बने रहने से और भी बड़े बन गए। जब मैं अब उनके बारे में सोचती हूं, तो सबसे पहले कोई खास फ़िल्म, कोई खास सीन नहीं, बल्कि एक अपनापन, भरोसा, और अपने आप होने वाला साथ याद आता है।”
शर्मिला टैगोर ने आगे कहा यह मेरी ज़िंदगी की खुशकिस्मती में से एक रहा है कि मैंने अपनी कुछ बेहतरीन सिनेमाई जर्नी उनके साथ शेयर की। उन सालों ने मुझे एक एक्टर के तौर पर बनाया और एक इंसान के तौर पर बेहतर बनाया।






