Home ख़ास खबरें Shashi Tharoor: ‘कोई कैश या पैसे से नहीं…’ कांग्रेस नेता ने आर्यन...

Shashi Tharoor: ‘कोई कैश या पैसे से नहीं…’ कांग्रेस नेता ने आर्यन खान की बैड्स ऑफ बॉलीवुड देख हुए गर्वित, शाहरुख को भेजा संदेश तो हेटर्स को लगी मिर्च

Shashi Tharoor: शशि थरूर ने आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड देखने के बाद की तारीफ लेकिन हेटर्स ट्रोल करना शुरू कर दिया जिसका जवाब देकर मजाक उड़ाने वालों को तगड़ा जवाब दिया है। आइए जानते हैं पूरी खबर।

Shashi Tharoor
Photo Credit- Google Shashi Tharoor

Shashi Tharoor: आर्यन खान की द बैड्स ऑफ बॉलीवुड नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई और इसे चौतरफा प्यार मिल रहा है लेकिन इस सब के बीच कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी सीरीज को एंजॉय करने के बाद एक पोस्ट लिखा। इसे देखकर यूजर्स उन्हें ट्रोल करने लगे और इसे पेड पोस्ट बताने लगे। हालांकि बाद में कांग्रेस नेता शशि थरूर ने पोस्ट के जरिए यह साफ कर दिया कि यह कोई पेड़ प्रमोशन नहीं है बल्कि द बैड्स ऑफ बॉलीवुड देखने के बाद उन्होंने यह लिखा। वहीं शाहरुख खान के लिए वह खुद को गर्वित महसूस करते हुए नजर आए।

Shashi Tharoor ने आर्यन खान की सीरीज के लिए दिखाई दीवानगी

दरअसल शशि थरूर ने एक पोस्ट में कहा, “मैं दो दिनों से सर्दी जुकाम से जूझ रहा था और इसलिए मैंने अपने सारे काम कैंसल कर दिए। मेरे स्टाफ और मेरी बहन ने मुझे कुछ समय के लिए कंप्यूटर से दूर नेटफ्लिक्स की एक सीरीज देखने के लिए मनाया और यह उन सभी चीजों में से एक है जो मैंने खुद को दी है। एकदम ओटीटी गोल्ड। मैं आर्यन खान की पहली डायरेक्टोरियल फिल्म द बैड्स ऑफ बॉलीवुड देखना खत्म किया है और मेरे पास तारीफ के लिए शब्द नहीं है। शशि थरूर ने आगे कहा इसे समझने में थोड़ा समय लगता है और फिर आप दीवाने हो जाते हैं।”

शाहरुख खान और आर्यन खान के लिए क्या बोले शशि थरूर

शशि थरूर में आगे कहां कि इसकी राइटिंग शानदार है डायरेक्शन निडर है और इस सटायर की हिम्मत ही ऐसी है जिसकी बॉलीवुड को जरूरत थी। एक जीनियस अक्सर मजेदार कभी-कभी इमोशनल और हमेशा ग्लैमर से परे एक बेबाक नजर। हर फिल्मी क्लिच को तेज दिमाग से पेश करती है और अंदर के जोक्स की एक सीरीज जो दर्शकों को कहानी और पर्दे के पीछे की दुनिया में ले जाती है। जबरदस्त एपिसोड एक सच्ची कहानीकार के आने का संकेत देते हैं। आर्यन खान आपको सलाम आपने एक मास्टरपीस बनाया है। द बैड्स ऑफ बॉलीवुड शानदार है। शाहरुख खान एक पिता होने के नाते मैं कहना चाहता हूं आपको बहुत गर्व हो रहा होगा।

शशि थरूर ने हेटर्स को दिया तमाचा

वहीं कांग्रेस नेता के इस पोस्ट को देखने के बाद एक यूजर ने लिखा शशि थरूर का नया साइड बिजनेस पेड रिव्यूज। इस पर कांग्रेस नेता ने जवाब दिया और लिखा, “मैं बिकाऊ नहीं हूं मेरे दोस्त मैंने जो भी राय दी है उसके लिए मुझे कभी किसी ने कैश या किसी और तरह से पैसे नहीं दिए है।”

वहीं इस पर फिलहाल आर्यन खान या फिर शाहरुख खान की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है।

Exit mobile version