Shilpa Shetty: बॉलीवुड की चर्चित एक्ट्रेस की बात करें तो इसमें शिल्पा शेट्टी का नाम टॉप पर है लेकिन एक्ट्रेस का विवादों से भी गहरा नाता रहा है। वहीं इस सब के बीच बाबा बागेश्वर धाम के साथ पद यात्रा को लेकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है जिस पर अब उनके पति राज कुंद्रा सपोर्ट में उतरे हैं। वही राज कुंद्रा जो किसी समय में पोर्नोग्राफी मामले में काफी विवादों में रहे तो हाल ही में कपल का एक वीडियो विदेश से वायरल हुआ था जहां उन्हें रेस्टोरेंट में विवाद करते हुए देखा गया था। हालांकि इस सब के बीच पदयात्रा को लेकर ट्रोल होने वाली शिल्पा शेट्टी क्यों बवाल मचा रही है।
क्यों Shilpa Shetty को लेकर बवाल हुआ शुरू
बागेश्वर धाम की पदयात्रा में राजपाल यादव, शिल्पा शेट्टी, एकता कपूर, शिखर धवन जैसे सेलिब्रिटी को देखा गया और यूजर्स इन्हें ट्रोल कर रहे। लोगों का कहना है कि ये सेलेब्स छवि सुधारने के लिए ऐसा कर रहे हैं। एक्ट्रेस जानबूझ कर इस तरह की हरकत कर रही है लेकिन इससे फैंस को कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम की वृंदावन पदयात्रा को लेकर बवाल मचा हुआ है और यूजर्स उन पर बरसते हुए नजर आ रहे हैं। हालांकि इस सबके बीच x पर उनके पति राज कुंद्रा ने बड़ा बयान दिया है।
शिल्पा शेट्टी को लेकर क्या बोला ट्रोलर
एक यूजर ने एक्स पर लिखा, “दिल्ली से वृंदावन तक पदयात्रा कर रहे धीरेंद्र शास्त्री के साथ पदयात्रा में राजपाल यादव, शिल्पा शेट्टी और एकता कपूर शामिल हुए।” इस दौरान यूज़र ने शिल्पा शेट्टी को लेकर लिखा, “एक व्यवसायी से 60 करोड रुपए से अधिक की धोखाधड़ी का आरोप है। उनके पति पॉर्न मूवी बनाते हैं। जिस सेलिब्रिटी पर मुकदमे लगे होते हैं वह बाबाओ की शरण में जाने लगते हैं। इसका प्रमुख कारण है सनातन हिंदू एकता पदयात्रा में धीरेंद्र शास्त्री के समर्थन में देखे श्रद्धालुओं का सैलाब। ये लोग अपने फॉलोवर्स और पाप धोने जाते हैं।”
राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी का दिया साथ
इस पोस्ट पर शिल्पा शेट्टी ने भले ही रिएक्ट ना किया हो लेकिन राज कुंद्रा इस पर चुप नहीं रहे और उन्होंने कहा, “जो लोग अंदाजों के अंधेरे में जीते हैं वह हमेशा जोर से चिल्लाते हैं लेकिन एक सीधी से सच्चाई यह है कि इल्जाम का मतलब पक्का यकीन नहीं होता और हैडलाइन से फैसले नहीं होते। कुछ लोग आस्था में शांति ढूंढते हैं कुछ लोग ट्रोलिंग में शोर ढूंढ रहे हैं। अगर सनातन के लिए खड़े होना भक्ति दिखाना या किसी आध्यात्मिक काम को सपोर्ट करना आपको इतना परेशान करता है तो शायद दिक्कत हमसे नहीं है बल्कि आपके अपने दिल की कड़वाहट से है। कानून अपना काम करेगा सच अपना समय लेगा और आप जैसे ट्रोल डेपामाइन के लिए स्क्रीनशॉट लेते रहेंगे आपका भला हो वाहेगुरु।”
राज कुंद्रा के इस बयान से अब एक बार फिर हंगामा मच गया है और वह चौतरफा घिर चुकी हैं लेकिन स्पष्ट तौर पर उनकी प्रतिक्रिया नहीं आई है।






