Shruthi Narayanan: आज के समय में सितारों की पापुलैरिटी कभी-कभी उन पर भारी पड़ जाती है। प्राइवेट वीडियो वायरल होना भी आम बात हो गया है। ऐसे में कई सितारे इसकी बलि चढ़ जाते हैं। फिलहाल साउथ एक्ट्रेस श्रुति नारायणन उस लिस्ट में है जिनका एक कास्टिंग काउच वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। 14 मिनट के इस वीडियो ने सनसनी मजा दी है। इंस्टाग्राम से लेकर x और अलग-अलग प्लेटफार्म पर इसे काफी शेयर भी किया जा रहा है।आपत्तिजनक स्थिति में Shruthi Narayanan को देख निश्चित तौर पर उनके फैंस को झटका लगा है लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जो इसे वायरल कर रहे हैं। ऐसे में एक्ट्रेस का गुस्सा उन पर फूट पड़ा है।
श्रुति नारायणन के फैंस की है Casting Couch Video पर अपनी राय
Shruthi Narayanan ने वायरल हो रहे कास्टिंग काउच वीडियो को लेकर अपना गुस्सा निकाला है क्योंकि उनके कुछ फैंस का मानना है कि यह फेक है और इसका वास्तविकता से कोई लेना-देना नहीं है। कुछ यूजर्स का कहना है यह सिर्फ एआई जेनरेटेड वीडियो है लेकिन अब श्रुति नारायणन ने अपने एक पोस्ट से इस पर चुप्पी तोड़ी और उन लोगों को लताड़ लगाती दिखी जो उनके नाम पर कास्टिंग काउच वीडियो को वायरल कर रहे हैं। अपनी बात रखते हुए साउथ एक्ट्रेस श्रुति नारायणन ने यहां तक कह दिया कि अगर ज्यादा दिलचस्पी है तो अपनी मां बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियो देखो उनका शरीर भी मेरे जैसा ही है।
Shruthi Narayanan हुई हेटर्स की मां-बहन और गर्लफ्रेंड को लेकर बेबाक

इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट को करते हुए श्रुति नारायणन ने लिखा, “आप लोगों के लिए मेरे बारे में ये चीजें फैलाना मस्ती या मजाक हो हो सकता है लेकिन मेरे और मेरे करीबी लोगों के लिए यह बहुत ही मुश्किल घड़ी है। खास कर मेरे लिए यह मुश्किल वक्त है और यह हालात संभालना काफी मुश्किल हो रहा है। मैं एक लड़की हूं और मेरी कुछ फीलिंग से मेरे चाहने वालों की भी अपनी फिलिंग्स है जिसे आप लोग नजरअंदाज कर रहे हैं। मैं आप सब से निवेदन करती हूं कि जंगल की आग की तरह इन चीजों को ना फैलाएं और अगर ऐसा करना ही है तो जाओ और अपनी मां, बहन या गर्लफ्रेंड के वीडियो को देखो क्योंकि वो भी लड़कियां है और उनका शरीर भी मेरे जैसा ही है उनके वीडियो को एंजॉय करो।”
बता दें कि 14 मिनट के इस कथित Casting Couch Video में Shruthi Narayanan आपत्तिजनक स्थिति में नजर आ रही है। हालांकि इसकी अधिकारिकता की कोई पुष्टि नहीं की गई है। वहीं वर्कफ्रंट की बात करें तो श्रुति तमिल इंडस्ट्री में चर्चित नाम है जो टीवी सीरियल से लेकर फिल्म तक में नजर आ चुकी है।