सोमवार, सितम्बर 29, 2025
होममनोरंजनShweta Tiwari बप्पा के सामने पिंक कुर्ता सेट में देती दिखी मिलियन...

Shweta Tiwari बप्पा के सामने पिंक कुर्ता सेट में देती दिखी मिलियन डॉलर स्माइल, Palak Tiwari को जूम करने लगे फैंस

Date:

Related stories

Shweta Tiwari: मुंबई में गणेश चतुर्थी का खुमार कुछ इस कदर देखा जाता है कि सेलेब्स गणपति बप्पा मौर्य के रंग में रंगे हुए नजर आते हैं। इस लिस्ट में श्वेता तिवारी भी है जो अपने घर गणपति स्थापना करती हैं जहां दर्शन करने के लिए उनकी फैमिली और फ्रेंड्स पहुंचते हैं। सोशल मीडिया पर एक बार फिर Shweta Tiwari का गणेश उत्सव चर्चा में है जहां उनकी खूबसूरती पर लोगों की नजरे अटक गई। 40 पार होने के बाद भी जिस अंदाज में श्वेता तिवारी खुद को मेंटेन रखती है वह देखकर फैंस दिल हारने पर मजबूर हो जाते हैं। आइए देखते हैं गणेश चतुर्थी 2025 के मौके पर क्यों पलक तिवारी भी सुर्खियों में आ गई है।

Shweta Tiwari का कुर्ता लुक है बेमिसाल

गणेश चतुर्थी के मौके पर अगर बात करें श्वेता तिवारी के लुक की तो वह पिंक कुर्ता सेट करी करती हुई दिखाई दे रही हैं। सिंपल स्ट्रेट कुर्ता पैंट के साथ प्रिंटेड दुपट्टे को स्टाइल कर रही हैं। Shweta Tiwari की खूबसूरती देख आपकी नजरे नहीं हटने वाली है। वहीं नेचुरल लुक में वह एक बार फिर सुर्खियों में आ गई। विदाउट मेकअप, ओपन हेयर स्टाइल में श्वेता काफी खास नजर आ रही है और निश्चित तौर पर उनके चेहरे की स्माइल फैंस के दिल को जीत लेने वाली है।

Palak Tiwari की फोटो पर दिल हार जाएंगे आप

Anushka Merchande ने सोशल मीडिया पर इसकी झलक दिखाई जो श्वेता तिवारी के घर पर गणपति दर्शन करने के लिए पहुंची थी। इस दौरान Shweta Tiwari विदाउट दुपट्टा उनके साथ पोज देती हुई दिखी। वहीं पलक तिवारी के साथ भी वह पोज देती हुई नजर आई हैं जो एक बार फिर इंडियन लुक में बवाल दिखी और माथे पर बिंदी खास दिखी।

मस्ती करती नजर आई श्वेता तिवारी

वहीं दूसरी तरफ टीवी एक्ट्रेस सृष्टि रोड ने भी झलक शेयर की है जिसमें वह गणपति को एंजॉय करती हुई दिखी। हालांकि इस दौरान लोगों की नजरें Shweta Tiwari पर अटक गई है जो पिंक ड्रेस में काफी खूबसूरत दिख रही है और लोग उनकी तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं। इस बात में कोई शक नहीं है कि श्वेता तिवारी हो या फिर Palak Tiwari फैंस के बीच मां बेटी की यह जोड़ी हर बार लाइमलाइट में होती है।

Anjali Wala
Anjali Walahttp://www.dnpindiahindi.in
अंजलि वाला पिछले कुछ सालों से पत्रकारिता में हैं। साल 2019 में उन्होंने मीडिया जगत में कदम रखा। फिलहाल, अंजलि DNP India वेब साइट में बतौर Sub Editor काम कर रही हैं। उन्होंने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी से हिंदी पत्रकारिता में मास्टर्स किया है।

Latest stories