Sidharth Malhotra: क्रिसमस का मौका बहुत जल्द आने वाला है और ऐसे में सिद्धार्थ मल्होत्रा का आशियाना सज चुका है। सोशल मीडिया पर खुद कियारा आडवाणी ने इसकी झलक दिखाई है। निश्चित तौर पर यह समय एक्ट्रेस के लिए काफी खास होता है। कैसे वे काफी एंजॉय करती हैं। ईविल आई के साथ एक्ट्रेस ने इसकी झलक लोगों को दिखाई है। सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी बीवी के लिए यह क्रिसमस काफी खास है क्योंकि इस बार उनके साथ उनकी बेटी सरायाह भी होने वाली है। आइए देखते हैं सेलिब्रेशन की खास झलकियां जो कियारा खुद दिखाई है और यह अब चर्चा में है।
Sidharth Malhotra और कियारा आडवाणी के लिए है यह क्रिसमस बेहद खास
दरअसल कियारा आडवाणी ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की है जहां वह हर्बल टी को एंजॉय करती हुई नजर आ रही है लेकिन इस दौरान इविल आई कप में प्रिंट है। वहीं यहां सरायाह के जन्म के बाद पहली क्रिसमस के जश्न की झलक दिखाई दे रही है। निश्चित तौर पर सिद्धार्थ मल्होत्रा और उनकी फैमिली के क्रिसमस का लोग इंतजार करेंगे क्योंकि यह महीना खास होता है जो देखना दिलचस्प होने वाला है।
कियारा आडवाणी ने बताया बेस्ट समय
कियारा आडवाणी ने सिद्धार्थ मल्होत्रा की झलक भले ही ना दिखाई हो लेकिन इसके साथ ही कैप्शन में लिखा, “साल का सबसे अच्छा समय।” दिसंबर में त्योहारों के मौसम की नई शुरुआत होती है और दूसरे साल के आने से पहले कपल पर किस्मत का खुमार देखा जा रहा है जिसकी झलक कियारा आडवाणी ने लोगों को दिखाई है।
परिवार की तारीफ में क्या बोले थे सिद्धार्थ मल्होत्रा
जहां तक बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो बेटी सरायाह और कियारा का जिक्र करने में वह कभी भी पीछे नहीं रहते हैं जहां बीते दिन उन्होंने सरायाह को अपना सुपरस्टार कहा था और कियारा को सुपर हीरो बताया था। उन्होंने कहा कि मैं अब घर का हीरो नहीं हूं। इसके अलावा बीवी कियारा आडवाणी की तारीफ करते हुए नजर आए थे। जहां तक बात करें सिद्धार्थ मल्होत्रा की तो हाल ही में उन्हें परम सुंदरी में देखा गया था।






