Sikandar Box Office Collection Day 8: ‘बजरंगी भाई जान’ के ‘सिकंदर’ का रिलीज के बाद से ही बुरा हाल है। एक तरफ फैंस सलमान खान को अच्छी फिल्में बनाने की सलाह दे रहे हैं तो, दूसरी तरफ मूवी अपनी लागत निकालने के लिए जूझ रही है। इस बीच वीकेंड Rashmika Mandanna और Salman Khan के लिए राहत भरा रहा है। क्योंकि मूवी के लुढ़कते कलेक्शन में उछाल आया है। मेकर्स के लिए एक राहत की खबर ये भी है कि, मूवी ने 100 करोड़ के कलेक्शन का आंकड़ा पार कर लिया है। इसके साथ ही इसी साल रिलीज हुई एक्ट्रेस Urvashi Rautela और Nandamuri Balakrishna की हिट साउथ फिल्म Daaku Maharaaj को पछाड़ दिया है।
Salman Khan की Sikandar Box Office Collection Day 8 में आया उछाल
Sajid Nadiadwala के निर्देशन में बनी ‘सिकंदर’ को Eid से पहले 30 मार्च को रिलीज किया गया था।

पिछले 8 दिनों में सलमान खान की फिल्म की कमाई काफी धीमी रफ्तार से आगे बढ़ रही है। लेकिन, खास बात ये है कि, सिकंदर बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है। करीब 200 करोड़ की लागत से बनी ये फिल्म अभी तक 102.25 करोड़ का कलेक्शन कर चुकी है। आने वाले दिनों में ये रफ्तार बढ़ सकती है। सिकंदर की स्टोरी की बात करें तो इसमें सलमान खान और उनकी राजघराने की लाइफ को दिखाया गया है। वहीं, पति और पत्नी के पवित्र रिश्ते की खास केमिस्ट्री भी दिखाई गई है।
Urvashi Rautela की Daaku Maharaaj पर भारी पड़ा ‘सिकंदर’
Salman Khan की सिकंदर ने आठवें दिन Urvashi Rautela और Nandamuri Balakrishna की South Film Daaku Maharaaj को पीछे छोड़ दिया है।

‘डाकू महाराज’ ने आठवें दिन 3.75 करोड़ रुपए कमाए थे। वहीं, सलमान खान और रश्मिका मंदाना की ‘सिकंदर’ ने 8वें दिन 4.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इस तरह भाई जान गिरते-गिरते संभल गए और बॉक्स ऑफिस कलेक्शन से रिकॉर्डतोड़ रहे हैं। आपको बता दें, Box Office Collection के ये आंकड़े Sacnilk ने जारी किए हैं।